टूर्नामेंट. अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग शुरू
Advertisement
कोडरमा ने चतरा को हराया
टूर्नामेंट. अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग शुरू रविवार को गोड्डा व चतरा के बीच खेला जायेगा मैच जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं : एसपी झुमरीतिलैया : झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में हुआ. उदघाटन मैच कोडरमा […]
रविवार को गोड्डा व चतरा के बीच खेला जायेगा मैच
जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं : एसपी
झुमरीतिलैया : झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में हुआ. उदघाटन मैच कोडरमा बनाम चतरा के बीच मैच खेला गया. इसमें कोडरमा ने चतरा को सात विकेट से हरा कर मैच जीता. मौच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा की टीम ने 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाये. इसमें साकेत राज ने 29, अनिरुद्ध ने 20 रन बनाये.
कोडरमा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राम कृपाल, मो आमीन व मोहित ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की टीम ने 24.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 141 रन बनाकर जीत हासिल की. कोडरमा के फैयाज खान 48 व रोहित कुमार 30 रन बनाकर नाबाद रहें. गेंदबाजी करते हुए चतरा की ओर से पप्पू व अनीश ने एक-एक विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच कोडरमा टीम के फैयाज खान को मिला. रविवार को गोड्डा व चतरा के बीच लीग मैच खेला जायेगा.
मैच में अंपायर बोकारो के राजेश्वर सिंह, संजीव रंजन व स्कोरर दीपक कुमार थे. ऑब्जर्बर धनबाद के सीएम झा थे. इससे पूर्व मैच का उदघाटन एसपी सह केडीसीए के संरक्षक सुरेंद्र झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक जुनून है और इसे सही खेल भावना से खेलें. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है और यहां के खिलाड़ी राज्यस्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों व एसोसिएशन को हरसंभव सहयोग देने की बात कही.
संचालन केडीसीए के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया. मौके पर डीएसपी कर्मपाल उरांव, केडीसीए के सुनील जैन, सचिव प्रदीप छाबड़ा, अविनाश सेठ, डॉ मनोज भदानी, संजय अग्रवाल, मनोज सहाय पिंकू, राजू यादव, उमेश सिंह, डॉ उपेंद्र भदानी, पवन सिंह, आलोक पांडेय, विपुल पिलानियां, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, सोनू खान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement