22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान हादसे के बाद कार्रवाई नहीं होने पर मंत्री नाराज

कोडरमा बाजार : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने शनिवार को परिसदन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों के रवैये पर रोष व्यक्त किया और कहा कि छोटे-मोटे मामलों, क्रशर संचालकों या ढिबरा चुनने वालों पर तो अधिकारी कार्रवाई करते हैं, पर अवैध खनन के मामलों में या […]

कोडरमा बाजार : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने शनिवार को परिसदन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों के रवैये पर रोष व्यक्त किया और कहा कि छोटे-मोटे मामलों, क्रशर संचालकों या ढिबरा चुनने वालों पर तो अधिकारी कार्रवाई करते हैं, पर अवैध खनन के मामलों में या खदान में जब हादसे होते हैं

उस पर अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने सहायक खनन पदाधिकारी राजेश लकड़ा से हाल में दो खदान हादसों में लोगों की हुई मौत के मामले में की गयी कार्रवाई की जानकारी चाही तो बताया गया कि संबंधित खदान संचालक को नोटिस किया गया है. मंत्री ने जब नोटिस की प्रति मांगी तो खनन पदाधिकारी उसे दिखा नहीं पाये. इस दौरान मौजूद डीसी संजीव बेसरा ने भी खनन पदाधिकारी को फटकार लगायी और कहा कि मुझे भी बैठक में बताया गया था कि खदान हादसों के मामले में नोटिस किया गया है. ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.

चापानल ठीक करने का निर्देश

बैठक में जिले में पेयजल व बिजली आपूर्ति की भी समीक्षा की गयी. मंत्री डाॅ नीरा यादव ने स्कूल, मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित खराब पड़े चापानलों को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया. उन्होंने गरमी के पहले पेयजल की समुचित व्यवस्था करने और जिन इलाकों में जलापूर्ति नहीं की जा रही है वहां के लिए डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया. नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई नहीं होने पर कार्यपालक पदाधिकारी को फटकार लगायी और शहर में सफाई करवाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने जांच कर गड़बड़ी को दूर करने को कहा.

शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की, कहा-छोटे मामलों में ही होती है कार्रवाई

खनन विभाग के अधिकारियों के रवैये पर रोष व्यक्त

फुलवरिया में पहली बार पहुंचेगी बिजली

बैठक में पूछे जाने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलको ने बताया कि कोडरमा नगर पंचायत के फुलवरिया में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गयी है और एक सप्ताह में इसके लिए काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए फीडर को अलग किया जा रहा है,

ताकि बिजली कट कम हो सके. वहीं सतगांवा प्रखंड के दोनैया, जमटोटो, पचाने आदि गांवों में बिना बिजली जलाये कई वर्ष का बिजली बिल एक साथ आने और ग्रामीणों द्वारा बिल सुधारने का आवेदन देने के मामले में एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, उप विकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण गगराई, डीपीओ शाहिद अहमद, विनोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, महेंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें