जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
जयनगर : ग्राम पंचायत कांको खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र जिला इकाई द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीवॉल आदि प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में डाॅ आंबेडकर क्लब कांको, तहलका क्लब चेहाल, मार्शल आर्ट क्लब तिलैया, आकाश गंगा क्लब कांको आदि ने भाग लिया. उदघाटन उत्क्रमित उवि जयपुर कांको के प्राचार्य रामनाथ सिंह ने किया. मौके पर विजेताओं के बीच जिप सदस्य महादेव राम ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जरूरी है. इससे छिपी हुई प्रतिभाओं में निखार आता है. पूर्व सरपंच गणपत गिरि व संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य रामकृष्ण शर्मा ने भी खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की.
फुटबॉल में विजेता आदर्श युवा क्लब चेहाल, उप विजेता आंबेडकर क्लब कांको, कबड्डी में विजेता मार्शल आर्ट क्लब तिलैया, उप विजेता आकाश गंगा क्लब कांको, बॉलीवॉल मे विजेता मार्शल क्लब तिलैया, उप विजेता आंबेडकर क्लब कांको, कबड्डी बालिका मे विजेता आकाश गंगा क्लब कांको व उप विजेता जयनगर रहीं. मौके पर आयोजक प्रदीप रजक, रेफरी सुधीर यादव, दर्शन पंडित, अविनाश रजक, सूरज रजक, बादल कुमार, विशाल शर्मा, सुभाष कुमार, दिलीप कुमार राणा, संजीत कुमार, विकास कुमार, अमन कुमार, शुभम शर्मा, नितेश राणा, मुकेश कुमार मौजूद थे.
