19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों की भूख हड़ताल शुरू

यज्ञ से बढ़ता है भक्ति भाव व संस्कार धार्मिक अनुष्ठानों से शुद्ध होता है वातावरण : विधायक चंदवारा पुलिस लाइन से निकली कलश यात्रा, मंत्री, विधायक व एसपी हुए शामिल चंदवारा : श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठात्मक पंच दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को पुलिस लाइन चंदवारा से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश […]

यज्ञ से बढ़ता है भक्ति भाव व संस्कार
धार्मिक अनुष्ठानों से शुद्ध होता है वातावरण : विधायक
चंदवारा पुलिस लाइन से निकली कलश यात्रा, मंत्री, विधायक व एसपी हुए शामिल
चंदवारा : श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठात्मक पंच दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को पुलिस लाइन चंदवारा से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंथ महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. जबकि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने नारियल फोड़ कर कलश यात्रा को रवाना किया. कलश यात्रा में 1500 महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल हुई. कलश यात्रा पुलिस लाइन से निकल कर चंदवारा स्थित दुमोहनी नदी पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वापस लौट कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया.
मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से जहां एक ओर भक्ति का भाव बढ़ता है, वहीं दूसरी ओर संस्कारों में बढ़ोतरी होती है. बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से मन को शांति मिलती है व वातावरण शुद्ध होता है.
कलश यात्रा के दौरान भगवान शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. संजीवनी एकेडमी पिपराडीह स्टेशन रोड के छात्र सत्यम ने शिव, मुस्कान ने पार्वती व आर्यन ने बजरंग बली के रूप में अपना रोल निभाया. यज्ञ में कलश यात्रा के बाद पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापन हुआ. जबकि सात मार्च को देव पूजन, वेदी पूजन, हवन, जलाधिवास व संध्या आरती, आठ को देव पूजन, वेदी पूजन, हवन, अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, दीपाधिवास, नौ को देव पूजन, वेदी पूजन, हवन, नगर भ्रमण व मिथुन लग्न, प्राण प्रतिष्ठा व अखंड हरिकीर्तन शुरू, 10 को देव पूजन, वेदी पूजन, अखंड हरिकीर्तन के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति, कन्या भोजन, ब्राह्मण भोजन व सह भोज होगा. प्रतिदिन प्रवचन, आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा.
मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव विनोद राम, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, अर्जुन साव, रामेश्वर यादव, द्वारिका राणा, बंटी मोदी, महेंद्र यादव, प्रमुख लीलावती देवी, डाॅ अनिल कुमार, राम प्रसाद राणा, प्रकाश ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, आनंद मोदी, महेश पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा, सचिव संजय सिंह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, चंदवारा थाना प्रभारी विनोद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें