17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू नेता गिरफ्तार, अवैध शराब के धंधे में शामिल था संजय यादव

झुमरीतिलैया : अवैध शराब के धंधे में शामिल आजसू के कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. संजय की गिरफ्तारी पदमा में उस समय हुई, जब वह कार (आरजे-4004-9481) से हजारीबाग की ओर जा रहा था. उसके पास से 89 हजार 780 रुपये, दो एटीएम कार्ड, चार सिम […]

झुमरीतिलैया : अवैध शराब के धंधे में शामिल आजसू के कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. संजय की गिरफ्तारी पदमा में उस समय हुई, जब वह कार (आरजे-4004-9481) से हजारीबाग की ओर जा रहा था. उसके पास से 89 हजार 780 रुपये, दो एटीएम कार्ड, चार सिम व वोटर आइडी बरामद हुआ है.
हालांकि एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि संजय यादव की गिरफ्तारी महतो आहर तिलैया के पास से हुई है. तिलैया में घंटो पूछताछ के बाद पुलिस ने संजय यादव को जेल भेज दिया. उसने अवैध शराब के कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
सूचना के बाद पुलिस ने पकड़ा : कोडरमा एसपी एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि अवैध शराब के धंधे का मुख्य आरोपी संजय यादव तिलैया आया है और रविवार को वह फिर से बाहर भागने की योजना में है. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद उसने शराब का धंधा शुरू किया था. पंजाब, हरियाणा से शराब मंगा कर इसे खपाया जाता था. संजय यादव पर बिहार में कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों की जांच एसटीएफ के साथ आर्थिक अपराध इकाई भी कर रही है.
संजय यादव के ठिकानों से बरामद हुई थी शराब की बड़ी खेप
बिहार की अलग-अलग पांच जगहों पर शराब लदे ट्रक पकड़े जाने के बाद इस धंधे में आजसू नेता संजय यादव का नाम सामने आया था
पटना एसटीएफ व नवादा पुलिस ने 14 जनवरी को तिलैया थाने के महज कुछ दूरी पर स्थित संजय यादव के आवास व अन्य जगहों से शराब बरामद की थी. आवास के पास से एक ट्रक शराब व अन्य जगहों से 1489 पेटी शराब बरामद हुई थी
इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था
पुलिस ने 14 जनवरी को संजय यादव सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था
26 जनवरी को संजय यादव के एक और ठिकाने से पुलिस ने 3189 पेटी अवैध अंगरेजी शराब बरामद की थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें