10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में अवैध शराब का गोरखधंधा, तिलैया पुलिस ने की कार्रवाई

।। प्रतिनिधि।। कोडरमा : जिले में चल रहे अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डु बहादुर से तिलैया थाना में पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में नामजद बनाए गए आजसू नेता संजय यादव व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए […]

।। प्रतिनिधि।।

कोडरमा : जिले में चल रहे अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डु बहादुर से तिलैया थाना में पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में नामजद बनाए गए आजसू नेता संजय यादव व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने का दावा पुलिस कर रही है.
हालांकि अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार नए एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी महेंद्र प्र. सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को छापामारी कर गुड्डु बहादुर को गिरफ्तार किया. गुड्डु बीते दिन पटना एसटीएफ व नवादा पुलिस की ओर से तिलैया के अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए अवैध अंग्रेजी शराब मामले में नामजद अभियुक्त है और गिरोह का सदस्य है. गुड्डु को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बरही से चौपारण के बीच स्थित एक होटल में खाना खा रहा था. सूचना के आधार पर पहुंचे तिलैया थाना के पैंथर जवानों राहुल पाठक, धर्मेंद्र देव, सुनील कुमार, विनोद सिंह, देवेंद्र कुमार ने उसे धर दबोचा.
उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस घंटों जगह-जगह छापामारी करती रही. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है. बताया जाता है कि एसपी एसके झा खुद पूरे मामले की मानीटरिंग कर रहे हैं और पल-पल की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है. गुड्डु बहादुर को देर शाम की गई गिरफ्तारी के बाद तिलैया थाना लाया गया. यहां एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरावं भी मौजूद थे. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ चल रही है. ज्ञात हो कि बीते दिन पटना एसटीएफ व नवादा पुलिस ने छापामारी कर आजसू नेता संजय यादव के अलग-अलग ठिकानों से 1409 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया था.
पुलिस टीम ने एक ट्रक, एक 407 व पिकअप वैन पर लदा शराब के साथ ही कोरियाडीह स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में शराब जब्त किया था. बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने के बाद कोडरमा का शराब माफिया गिरोह बड़े स्तर पर शराब की तस्करी बिहार कर रहा था.
लगातार पांच ट्रक पकड़े जाने के बाद एसटीएफ पटना की टीम ने तिलैया में दबिश थी और बड़ी सफलता हाथ लगी थी. हालांकि इस दौरान स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे. टीम की ओर से की शराब बरामदगी के बाद गिरफ्तार दो अभियुक्त सेवई सिंह व सुनील यादव को तिलैया पुलिस को सौंप दिया गया था, जबकि इस संबंध में दर्ज थाना कांड संख्या 12/17 में संजय यादव, मनोज यादव, गुड्ड बहादुर, मनोज चिकना के अलावा गोदाम मालिक चंदन यादव को अरोपी बनाया गया था. तिलैया के राजेश यादव का निकला 407 वाहन इधर, पुलिस की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है.
तिलैया पुलिस की ओर से किए गए वाहन सत्यापन के दौरान शराब लदा 407 वाहन (नंबर जेएच-12एफ-7693) का मालिक राजेश यादव पिता रामचंद्र यादव (नवादा बस्ती, तिलैया) निकला. अब पुलिस राजेश यादव के विरुद्व भी कार्रवाई की तैयारी में है. राजेश यादव मुख्य अभियुक्त संजय यादव का रिश्तेदार बताया जाता है. ज्ञात हो कि जब्त तीन वाहनों में सत्यापन के दौरान एक पिकअप वैन का नंबर फर्जी निकल चुका है.
बिहार के पुलिस पदाधिकारियों के साथ जल्द होगी बैठक पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद शराब तस्करी कोडरमा के रास्ते अधिक हो रहा है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद बिहार की एसटीएफ ने लगातार सख्ती बरती, पर पूरी कामयाबी नहीं मिली है. बीते दिन टीम ने तिलैया में भारी मात्रा में शराब बरामद किया, पर इस गिरोह में माफिया, सफेदपोश के शामिल होने की बात सामने आने के बाद पुलिस पदाधिकारी हर स्तर से जांच करने में लगे हैं. बताया जाता है कि बहुत जल्द कोडरमा के नए पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा व एसटीएफ पटना, नवादा पुलिस के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें इस मुद्दे पर ही चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें