19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद रहे बैंक, एटीएम ने भी दिया दगा

500 व 1000 के पुराने नोट को बंद किये जाने का असर बाजार पर जरूरी सामान खरीदने के लिए भी लोगों के पास खुदरा पैसा नहीं कोडरमा : बीते आठ नवंबर की शाम अचानक केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट को बंद किये जाने के बाद बाजार से रौनक गायब हो गयी […]

500 व 1000 के पुराने नोट को बंद किये जाने का असर बाजार पर
जरूरी सामान खरीदने के लिए भी लोगों के पास खुदरा पैसा नहीं
कोडरमा : बीते आठ नवंबर की शाम अचानक केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट को बंद किये जाने के बाद बाजार से रौनक गायब हो गयी है. लोग बैंकों में पैसा बदलने व जमा करने के लिए चार दिन तक परेशान दिखे, तो चार दिन बाद सोमवार को बैंक छुट्टी के कारण बंद होने से आमलोगों की परेशानी और बढ़ गयी. बैंक बंद रहने की स्थिति में लोगों का सहारा एक मात्र एटीएम व्यवस्था थी, पर यह भी दगा देता नजर आया. झुमरीतिलैया शहर के कुछ एटीएम खुले नजर आये. यहां घंटा दो घंटा बाद कुछ लोगों के पैसे निकलते और फिर मशीन काम करना बंद कर देता. शहर के आनंद विहार होटल के पास संचालित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में दोपहर में लाइन में खड़े युवक अनुज कुमार ने बताया कि वह तिलैया डैम से आया है.
तिलैया डैम में कई एटीएम हैं, पर सभी बंद हैं. ऐसे में पैसे की जरूरत पूरा करने के लिए तिलैया एटीएम में आया है, पर यहां भी आधा घंटे से पैसे की निकासी नहीं हो रही है. हालांकि एक-दो लोगों ने बताया कि उन्होंने पैसे की निकासी इस एटीएम से की है. यहीं पर पैसा नहीं निकलने से परेशान महिला अड्डी बंगला निवासी मीरा गोपाल ने बताया कि घर में जरूरी सामान ले जाने के लिए खुदरा पैसा नहीं है. बेटी का नामांकन काॅलेज में कराना था. किसी तरह नामांकन करा दिया, पर अब खुदरा पैसा के अभाव में सामान ही नहीं खरीद पा रहे हैं. घर में छोटे बच्चे हैं, राशन से लेकर दूध तक खरीदना मुश्किल हो गया है. बताया कि रविवार को भी इस एटीएम के पास से दो घंटे के इंतजार के बाद लौट गयी थी. कोडरमा की रेणु कुमारी ने बताया कि उनके रिश्तेदार के यहां शादी होनेवाली है. ऐसे में सामान की खरीदारी जरूरी है, पर कोई दुकानदार 500 व 1000 के पुराने नोट नहीं ले रहा है. सामान रख कर दुकानदार खुदरा पैसा लाने को कहते हैं. बैंकों में लंबी लाइन है, तो एटीएम सही से काम नहीं कर रहे हैं.
किसी तरह काम कर रहे थे तीन एटीएम: शहर में विभिन्न बैंकों के कई एटीएम हैं, पर अधिकतर के शटर डाउन नजर आये. एचडीएफसी के अलावा ब्लाॅक रोड स्थित एसबीआइ परिसर में संचालित एटीएम खुली था, पर यहां पैसा नहीं निकल रहा था. काफी देर से खड़े लोगों ने यहां हंगामा भी किया. हालांकि इससे पहले कुछ लोगों ने इस एटीएम से पैसे निकाले. बैंक आॅफ बड़ौदा की एटीएम खुली मिली. यहां लंबी लाइन में लोग पैसा निकालने के लिए खड़े थे. छोटे नोट होने के कारण एटीएम में कैश जल्द खत्म हो जाने से भी परेशानी हो रही है.
बाजार में सन्नाटा, दुकानदार निराश: नोट बंद किये जाने का सीधा असर बाजार पर पड़ा है. यहीं कारण है कि दुकानों पर ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं. सिर्फ रोजमर्रा की जरूरत का सामान ही लोग खरीदना मुनासिब समझ रहे हैं. शहर का राजगढ़िया रोड हमेशा यहां दिन भर जाम की स्थिति रहती है. यहां कई डाॅक्टरों का क्लीनिक, जांच घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर व दवा की दुकानें संचालित हैं, पर सोमवार को अधिकतर जगहों पर सन्नाटा दिखा. एक दो जगहों पर इक्का-दुक्का लोग जांच के लिए पहुंच रहे थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel