झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी बनाम आरपी यादव स्कूल के बीच चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में खेला गया. इसमें आरपी यादव स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपी यादव स्कूल की टीम 92 रन पर ऑल आउट हो गयी.
इसमें भागीरथ ने 20, संदीप ने 17 रनों का योगदान दिया. डीएवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विष्णु कांत ने चार विकेट लिए. डीएवी स्कूल की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसमें पंकज ने 35 रन बनाए. आरपी यादव स्कूल के पवन ने दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीएवी स्कूल के विष्णुकांत को दिया गया. मैच में अंपायर सुरेंद्र व आशीष तथा स्कोरर अर्पण थे. मौके पर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप छाबड़ा, अध्य्क्ष सुनील जैन, दिनेश सिंह, अलोक पांडेय, अमरजीत सिंह छाबड़ा, उमेश सिंह, विनोद विश्वकर्मा, मनोज चौरसिया, ओम प्रकाश रॉय, स्कूल लीग चेयरमैन शेखर सोनी, पवन सिंह, जय पांडेय, कुंदन राणा आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे.
