Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
मां के साथ मेला देखने सरमाटांड़ आयी थी पीड़िता, चार युवकों ने किया अपहरण धनबाद में एक ने किया दुष्कर्म, फिर घर वापस लेकर पहुंचे जयनगर : बरकट्ठा के बरकनगांगो छुतहरी कटिया से दुर्गापूजा का मेला देखने आयी 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. चार युवकों ने लड़की का […]
मां के साथ मेला देखने सरमाटांड़ आयी थी पीड़िता, चार युवकों ने किया अपहरण
धनबाद में एक ने किया दुष्कर्म, फिर घर वापस लेकर पहुंचे
जयनगर : बरकट्ठा के बरकनगांगो छुतहरी कटिया से दुर्गापूजा का मेला देखने आयी 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. चार युवकों ने लड़की का पहले अपहरण कर धनबाद ले गये. यहां एक युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया
लड़की की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दुष्कर्म के आरोपी श्यामसुंदर रविदास (पिता किशुन रविदास) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही श्यामसुंदर का साथ देने वाले पंकज दास व अन्य दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चारों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजे जाने की तैयारी है. पीड़िता ने थाना में जो आवेदन दिया है, उसके अनुसार वह बीते 10 अक्तूबर को छुतहरी कटिया से मेला देखने के लिए अपनी मां के साथ सरमाटांड़ जयनगर आयी थी. शाम छह बजे जब वह मेला से हट कर शौच के लिए गयी, तो चार लड़कों ने उसे घेर लिया. इसके बाद उसे जबरन मीठा सामान खिला दिया. रात में तीन बजे जब उसे होश आया, तो उसने खुद को धनबाद जंक्शन पर पाया. वहां चारों लड़के भी थे. इसमें से एक लड़का उसे किनारे ले गया और दुष्कर्म किया. उक्त लड़का शादी करने की बात कर रहा था. लड़की ने डर से कबूल कर लिया, तो सभी उसे इएमयू ट्रेन से लेकर वापस 12 अक्तूबर को घर पहुंच और यहां पीड़िता को रखा था.
लड़की ने यहीं से फोन पर घटना की जानकारी अपने जीजा को दी. इसके बाद परिजन जयनगर पहुंचे और पुलिस सूचना पर पहुंची. पुलिस ने लड़की को आरोपी के सांथ स्थित घर से बरामद कर लिया. जबकि मौके पर से ही मुख्य आरोपी युवक श्यामसुंदर रविदास को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लड़की का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement