21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को देंगे सामूहिक इस्तीफा

सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में लागू नहीं हो रहा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट झुमरीतिलैया : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर डाॅक्टरों का विरोध प्रदर्शन रूकने वाला नहीं है. डाॅक्टरों ने तीन दिन की हड़ताल कर सरकार को चेता दिया है. इसके बावजूद अगर 14 अक्तूबर तक मांगों पर विचार करते […]

सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में लागू नहीं हो रहा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट
झुमरीतिलैया : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर डाॅक्टरों का विरोध प्रदर्शन रूकने वाला नहीं है. डाॅक्टरों ने तीन दिन की हड़ताल कर सरकार को चेता दिया है. इसके बावजूद अगर 14 अक्तूबर तक मांगों पर विचार करते हुए ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो राज्य के चिकित्सक मुख्यमंत्री को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.
स्थानीय शिव वाटिका में गुरुवार को झासा व आइएमए के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर पूरे मुद्दे व आंदोलन की जानकारी दी. उन्होंने मांगों को लेकर राजनीतिक दलों के समर्थन होने की भी बात कही. मौके पर राजनीतिक दल के नेता व अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर झासा के जिलाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य भर के चिकित्सकों ने 28 से 30 सितंबर तक कार्य का बहिष्कार किया था. तय आंदोलन के तहत कोडरमा जिले के 30 चिकित्सा पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा राज्य झासा को सौंपा दिया है.
उन्होंने कहा कि 14 अक्तूबर तक चिकित्सकों की मांगें पूरी नहीं हुई, तो राज्य के चिकित्सक आइएमए कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक जुलूस निकाल मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि आज की प्रेसवार्ता का मुख्य उद्देश्य जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार तक चिकित्सकों की बात पहुंचानी है. अबतक 18 राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो चुका है. सरकार की इच्छा शक्ति की कमी के कारण इसे लागू करने में देरी हो रही है. डॉ झा ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के कारण यहां के चिकित्सक मरीज की थोड़ी भी गंभीर स्थिति होने पर उसे रेफर कर देते हैं.
एक्ट लागू हो जाने के बाद चिकित्सक बिना डर भय के मरीजों का उपचार कर सकेंगे और रेफर करने की स्थिति में रास्ते में होनेवाली मरीजों की मौत में कमी आयेगी. राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक, पूर्व जिप अध्यक्ष महेश राय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुमार पुजारा, इनरह्वील की अध्यक्ष रीतू सेठ, सचिव ज्योति झा, अग्रवाल समाज के अजय अग्रवाल ने भी चिकित्सकों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से इसे लागू करने की मांग की. मौके पर झासा के सचिव डॉ एबी प्रसाद, राज्य उपाध्यक्ष डॉ शरद कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ गोपाल प्रसाद, आइएमए के डॉ सुजीत कुमार, डॉ सागर मणी, डॉ आरके दीपकउपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें