14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिजली चैरिटेबल ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोडरमा : ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. ट्रस्ट के सदस्य मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ व ग्रिजली बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने एनएसएस के प्रशिक्षुओं और अन्य सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर, विचार […]

कोडरमा : ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. ट्रस्ट के सदस्य मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ व ग्रिजली बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने एनएसएस के प्रशिक्षुओं और अन्य सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर, विचार व चरित्र का विकास होता है.
हमें हमेशा साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए. हमें नगर के सफाई कर्मियों का शुक्रगुजार होना चाहिए, जो हर दिन नगर की सफाई करते हैं. अगर हम स्वयं से कचरा-प्लास्टिक इत्यादि को कूड़ेदान में डालें, तो शहर में जगह-जगह इतनी गंदगी नहीं रहेगी. सरकार की जिम्मेदारी के साथ-साथ हमें अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना होगा. क्योंकि जब परिवेश स्वच्छ होगा, तो बीमारियां दूर होगी.
जिंदगी खुशियों से भरपूर होगी. स्वच्छता अभियान झुमरीतिलैया के हृदय स्थल झंडा चौक से काली मंडप रोड तक चलाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रिजली बीएड कॉलेज के एनएसएस यूनिट के प्रभारी प्रो विवेकानंद, प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, प्रो अनुराधा लकड़ा, रिम्मी, प्रियंका व समस्त एनएसएस के प्रशिक्षुगण, ग्रिजली विद्यालय के शिक्षक गण विजय कुमार सिंह, अशरफ खान, एस जायसवाल, यमुना प्रसाद, उत्तम कुमार लाहा, तुषार चौधरी, सुरजीत पॉल, रवि दत्त पांडेय साथ ही शहरवासी रवि कपसिमे, संजय अग्रवाल, सरबजीत सिंह, विवेक गुप्ता इत्यादि का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. दुर्गापूजा पर इस तरह के सफाई कार्यक्रम की शहरवासियों ने काफी सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें