Advertisement
अंगरेजों से भी बड़ी तानाशाह है भाजपा
झुमरीतिलैया : भाकपा माले ने बड़कागांव गोलीकांड के खिलाफ दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला झंडा चौक पर फूंक विरोध दर्ज कराया. इसके पूर्व माले कार्यालय से जुलूस निकाला गया. जो झंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस में रघुवर दास अंबानी-अडानी का दलाली बंद करो, किसानों पर गोली चलाना […]
झुमरीतिलैया : भाकपा माले ने बड़कागांव गोलीकांड के खिलाफ दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला झंडा चौक पर फूंक विरोध दर्ज कराया. इसके पूर्व माले कार्यालय से जुलूस निकाला गया.
जो झंडा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस में रघुवर दास अंबानी-अडानी का दलाली बंद करो, किसानों पर गोली चलाना बंद करो, पुलिस बर्बरता नहीं चलेगी आदि नारे लगा रहे थे. अध्यक्षता जिला सचिव मोहन दत्ता ने किया. मौके पर माले नेताओं ने कहा कि बड़कागांव में निहत्थे किसानों पर पुलिस बर्बरता व गोली कांड रघुवर सरकार की नाकामी को उजागर करती है. गोलीकांड में आठ ग्रामीणों की मौत दर्जनों किसानों को घायल करना पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी है. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से गरीब मजदूर किसानों के साथ साथ पारा शिक्षको पर पुलिस बर्बरता के मामले में वृद्धि हुई है. भाजपा सरकार ने कॉरर्पोरेट व पूंजीवादी ताकतों को मजबूत बनाने के लिए अंग्रेजों के तानाशाही रवैया को भी पीछे छोड़ दिया है. भाकपा माले पुलिस बर्बरता और भाजपा सरकार के हिटलरशाही रवैया का पुरजोर विरोध करेगी. मौके पर पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव, प्रेम प्रकाश, राजेंद्र मेहता, ईश्वरी राणा, वीरेंद्र यादव, तालेश्वर दास, भुनेश्वर पंडित, सेराज खान, नागेश्वर प्रसाद, किशन मेहता, शंभु पासवान, रामप्रसाद यादव, रघु यादव, धीरज यादव, रवींद्र भारती आदि लोग उपस्थित थे.
झारखंड सरकार निरंकुश : महादेव
बड़कागांव गोलीकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार निरंकुश हो गयी है. इस सरकार के इशारे पर कहीं पारा शिक्षकों पर लाठी चलती है, तो कहीं निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसायी जाती है. उन्होंने कहा कि इस गोलीकांड के विरोध में सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा. वहीं पारा शिक्षकों के समर्थन में पांच अक्तूबर को समर्थन रैली निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement