भाजपा राज में दलित व आदिवासियों पर हमला बढ़ा हैभाकपा माले मरकच्चो व जयनगर एरिया कमेटी की बैठक8कोडपी5. श्रद्धांजलि अर्पित करते माले नेता.जयनगर. भाकपा माले मरकच्चो व जयनगर एरिया कमेटी की बैठक बीती रात पिपचो में हुई. अध्यक्षता एरिया सचिव इब्राहीम अंसारी ने की. मौके पर केंद्रीय कमेटी पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ सपन मुखर्जी के निधन पर दो मिनट के मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जिला सचिव मोहन दता ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासियों पर हमला बढ़ा है. अन्याय व अत्याचार बढ़ता जा रहा है. जयनगर प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव ने कहा कि झारखंड सरकार की विफलता के कारण प्रखंड से लेकर अंचल तक भ्रष्टाचार का आलम है. झामस जिला सचिव राजकुमार पासवान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की जमीन छीनकर पूंजीपतियों को देने के फिराक में है. इसके बाद इन सबी सवालों को लेकर 15 सितंबर को तिलैया झंडा चौक पर आयोजित जन अधिकार सभा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में भोला यादव, अशोक यादव, सेराज खान, सिकंदर सिंह, सुरेंद्र सिह, शंकर सिंह, वीरेंद्र यादव, जिला कमेटी सदस्य असगर अंसारी, मरकच्चो प्रखंड सचिव अशोक यादव, बहादुर यादव, कौशल्या देवी, शाहनवाज आलम मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भाजपा राज में दलित व आदिवासियों पर हमला बढ़ा है
भाजपा राज में दलित व आदिवासियों पर हमला बढ़ा हैभाकपा माले मरकच्चो व जयनगर एरिया कमेटी की बैठक8कोडपी5. श्रद्धांजलि अर्पित करते माले नेता.जयनगर. भाकपा माले मरकच्चो व जयनगर एरिया कमेटी की बैठक बीती रात पिपचो में हुई. अध्यक्षता एरिया सचिव इब्राहीम अंसारी ने की. मौके पर केंद्रीय कमेटी पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ सपन मुखर्जी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement