19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… दुकान में बेच रहा था गांजा व भांग, पकड़ाया

लीड… दुकान में बेच रहा था गांजा व भांग, पकड़ाया 8कोडपी3. बरामद गांजा व मौके पर पहुंची पुलिस.8कोडपी4. गिरफ्तार दीपनारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह.एसपी के निर्देश पर माइका इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने की छापामारीघर में छिपा कर रखा गया 23 किलो गांजा व छह किलो भांग बरामदझुमरीतिलैया. शहर के व्यस्त इलाका खुदरा […]

लीड… दुकान में बेच रहा था गांजा व भांग, पकड़ाया 8कोडपी3. बरामद गांजा व मौके पर पहुंची पुलिस.8कोडपी4. गिरफ्तार दीपनारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह.एसपी के निर्देश पर माइका इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने की छापामारीघर में छिपा कर रखा गया 23 किलो गांजा व छह किलो भांग बरामदझुमरीतिलैया. शहर के व्यस्त इलाका खुदरा पट्टी में संचालित एक दुकान में खुलेआम गांजा बेचे जाने की सूचना पर गुरुवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने छापामारी की. इस दौरान दुकान से कुछ पैकेट में रखे गांजा व भांग बरामद किया गया, वहीं दुकान के बाद घर में ली गयी तलाशी में भारी मात्रा में गांजा व भांग बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में नशे का धंधा करने वाले दीप नारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह को मौके पर से गिरफ्तार भी किया. एसपी जी क्रांति कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि खुदरा पट्टी स्थित एक दुकानदार खुलेआम गांजा, भांग व नशे का अन्य सामान बेचता है. इसके बाद एसपी ने माइका इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की और छापामारी का निर्देश दिया. माइका इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में जब पुलिस यहां पहुंची, तो दुकान की जांच में गांजा व भांग के कुछ पैकेट मिले. इसके बाद जब टीम दुकान के पास स्थित घर में जांच के लिए घुसी, तो पुलिस को पहले टाल-मटोल किया गया. पहले कहा गया कि लोकल पुलिस को आने दीजिए, इसके बाद जांच कीजिए. स्पेशल टीम ने कड़ाई बरतते हुए घर के अंदर जांच की, तो यहां बोरे में 23 किलो गांजा व छह किलो भांग भरा हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने दुकान संचालक सह घर के मालिक दीपू सिंह को हिरासत में ले लिया. इसके बाद स्थानीय तिलैया पुलिस को फोन कर सूचना दी गयी. सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान पहुंचे, जबकि बतौर दंडाधिकारी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में पुलिस ने गांजा व भांग को जब्त कर थाना लाया, जबकि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजे जाने की तैयारी है. इधर, बाद में मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद भी पहुंचे व इस संबंध में पूछताछ की. बरही से गांजा लाकर करता था सप्लाई झुमरीतिलैया. पुलिस की स्पेशल टीम ने की छापामारी में खुलासा हुआ कि वर्षों से यह धंधा यहां संचालित किया जा रहा था. इस धंधे को कुछ अन्य लोगों का संरक्षण भी प्राप्त था. इससे स्थानीय पुलिस आसानी से कभी यहां पहुंची ही नहीं. जब एसपी जी क्रांति कुमार को गुप्त सूचना मिली, तो स्पेशल टीम से छापामारी करानी पड़ी. यही नहीं गिरफ्तार दीपू सिंह ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह गांजा बरही से लाता था. उसे कोई महेश नाम का व्यक्ति यह गांजा व भांग देता था. हालांकि इससे अधिक उसने कुछ नहीं बताया. उसने यह भी स्वीकार किया कि पिछले दो माह से वह यह व्यापार कर रहा था.इस तरह की कार्रवाई आगे भी होगी : एसपी एसपी जी क्रांति कुमार ने बताया कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने के साथ ही गलत धंधे को पनपने नहीं देना भी मेरी प्राथमिकता सूची में है. अगर इस तरह का कोई भी गलत काम कहीं हो रहा है, तो आम लोग सूचना दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें