7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी के घर लाखों की चोरी

कोडरमा बाजार : पुरनानगर रोड स्थित दुधीमाटी में ओएनजीसी के सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर भैरव राम के घर स्वास्तिक भवन में बीती रात लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में उनके भाई एसबीआइ कोडरमा बाजार के उप प्रबंधक नागेश्वर राम ने कोडरमा थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार […]

कोडरमा बाजार : पुरनानगर रोड स्थित दुधीमाटी में ओएनजीसी के सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर भैरव राम के घर स्वास्तिक भवन में बीती रात लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में उनके भाई एसबीआइ कोडरमा बाजार के उप प्रबंधक नागेश्वर राम ने कोडरमा थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. पुलिस के आने पर पता चला कि घर में सभी कमरे के ताले टूटे हैं.

चोरों ने गोदरेज और अलमीरा के ताले को तोड़ कर सामान को तितर बितर कर दिया. सभी कमरों में सामान बिखरे पड़े हुए थे.

पुलिस घर के पीछे एक पेड़ से टंगे गमछे को अपने साथ ले गयी. पुलिस के मुताबिक, उक्त गमछा चोरों का हो सकता है.

मुंबई गये हैं भैरव राम : नागेश्वर राम ने बताया कि भैरव राम के घर में कोई नहीं था. श्री राम अपने पुत्र से मिलने गत 22 जनवरी को मुंबई गये हैं. जब तक उनके भाई नहीं आ जाते हैं, तब तक यह पता नहीं चल पायेगा कि कितनी संपत्ति की चोरी की गयी है. उन्होंने घटना की सूचना अपने भाई को दे दी.

चोरों ने घर में शराब भी पी : घटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों को पूर्व से ही जानकारी थी कि घर में कोई नहीं है. रसोई घर व गलियारे में विदेशी शराब, बीयर की बोतलें और गिलास पड़े थे. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि घटनास्थल को देखने से प्रतीत होता है कि चोरों को पूर्व से ही जानकारी थी कि गृहस्वामी घर में नहीं है. घटनास्थल पर शराब की बोतल पाये जाने से ऐसा लगता है कि चोरों ने शराब का सेवन किया है और घटना को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पुलिस शीघ्र पकड़ लेगी.

हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें