17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने छात्रों को राखी बांध लंबी उम्र की कामना की

कोडरमा : क्षाबंधन से पूर्व बुधवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रक्षाबंधन का त्योहार आयोजित कर छात्राओं ने छात्रों को रखी बांध उनकी लंबी आयु की कामना की. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया. इसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी, मुंह मीठा कराया व […]

कोडरमा : क्षाबंधन से पूर्व बुधवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रक्षाबंधन का त्योहार आयोजित कर छात्राओं ने छात्रों को रखी बांध उनकी लंबी आयु की कामना की. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया. इसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी, मुंह मीठा कराया व उनकी लंबी उम्र की कामना की.
प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने रक्षाबंधन को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया. सीइओ प्रकाश गुप्ता ने राखी को भाई बहन के अट्टू प्रेम का जीवंत रूप बताया. मौके पर प्रभारी शिक्षिका निरजा, अनिता, सारिका देवी, नेहा कुमारी, मुस्कान जैन, प्रियंका सिंह, अर्चना, चंदन, अल्पना श्रीवास्तव, निशा राणा, शालिनी सिन्हा, सुषमिता बनर्जी, अमोल कुमारी, वीणा भदानी, अजीत कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. संजीवनी एकेडमी पिपराडीह स्टेशन रोड चंदवारा में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. मौके पर प्राचार्य सह निदेशक संजीव कुमार ने बच्चों को रक्षा बंधन के महत्व की जानकारी देते हुए इसे भाई-बहन के प्रेम का बंधन बताया.
सेक्रेड हर्ट स्कूल में बुधवार को किड्स विंग में रक्षा बंधन त्योहार मनाया गया. मौके पर पर छोटे-छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांध मिठाई खिलायी. संचालन किड्स विंग की को-ऑडिनेटर सीमा जैन ने किया. मौके पर प्राचार्य शैलेश कुमार ने इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र और अटूट बताया.
कार्यक्रम में मेघा बड़गवे, प्राची, प्रीति पांडेय, प्रियंका सोनी, प्रियंका सिंह, प्रिया, निकिता बड़गवे, दीपक सर्राफ मौजूद थे. मडुवाटांड़ शारदा स्कूल में भी रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया. यहां प्रधानाचार्या बबीता पांडेय ने बच्चों को रक्षा बंधन की महत्व की जानकारी दी.
मौके पर शिल्पी, बेली, राज कुमार, तृषा राज, सुमन, संजय, प्रदीप कुमार राणा, सिम्मी, शीतल, प्रिया राज, मोनालिसा, शिवानी शर्मा आदि मौजूद थे. संत विनोबा स्कूल में रक्षा बंधन कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या व शिक्षकों ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार चौधरी, विद्या सागर पांडेय, अभिलाषा मिश्रा, श्वेता सिंह, ममता मिश्रा, कनक सिन्हा, आकृति, शशिकला, प्रिया, पिंकी अंबष्ठा, मनोज चौबे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इंडियन पब्लिक स्कूल असनाबाद में निदेशक धर्मेद्र सिंह ने रक्षा बंधन के महत्व पर प्रकाश डाला. यहां विद्यार्थियों व शिक्षकों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर बचाने का संकल्प लिया.
मौके पर शिक्षक धर्मेद्र कुमार, करण यादव, चंद्रभूषण पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार, गोविंद, अनिता, पूनम, अनामिका, वीणा, राखी, शर्मीला, सोनाली आदि मौजूद थे. किड्जी स्कूल में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. इसमे सभी बच्चों ने राखी बनाना सीखा. सभी ने मिल कर बहुत सी राखी बनायी. माधुरी झा ने राखी के त्योहार की कहानी बच्चों को सुनायी. वहीं एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया.
सर्वप्रथम सभी कक्षा के बच्चियों ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर आरती की उसके बाद बारी बारी से सभी बच्ची सभी बच्चों को राखी बांधकर मिठाई खिलायी और बहनों के प्रति भाइयों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने ही सलाह दी. मौके पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने राखी त्योहार पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों व बच्चियों को भाई-बहन की पवित्रता को बनाये रखने की सलाह दी. मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य नीरज कुमार, शिक्षक राधेश्याम पंडित, अरिंदम नाग, राहत अली, संजय कुमार निराला, उत्तम कुमार, मुनेश्वर कुमार यादव, शिक्षिका खुशबू गुप्ता, रीना कुमारी एवं इंद्रमणी कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें