Advertisement
पोस्टकार्ड संग्रह अभियान जारी
जयनगर : आजसू प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आजसू नेता श्रीकांत यादव के नेतृत्व में पोस्टकार्ड संग्रह अभियान जारी है. शुक्रवार को श्री यादव ने बाराडीह, सुगाशाख, नवादा, लतवेधवा, नौकाडीह, सतडीहा, सरमाटांड व योगियाटिल्हा में अभियान चलाकर 300 पोस्टकार्ड का संग्रह किया. स्थानीय नीति में बदलाव को लेकर जनता की […]
जयनगर : आजसू प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आजसू नेता श्रीकांत यादव के नेतृत्व में पोस्टकार्ड संग्रह अभियान जारी है. शुक्रवार को श्री यादव ने बाराडीह, सुगाशाख, नवादा, लतवेधवा, नौकाडीह, सतडीहा, सरमाटांड व योगियाटिल्हा में अभियान चलाकर 300 पोस्टकार्ड का संग्रह किया. स्थानीय नीति में बदलाव को लेकर जनता की राय से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से अवगत कराया जायेगा. श्री यादव ने कहा कि आजसू स्थानीय नीति में संशोधन की पक्षधर है. यदि जरूरत पड़ी, तो आंदोलन भी किया जायेगा.
अभियान में केदार यादव, अमित रंजन, शत्रुध्न सिंह, बलराम सिंह, जितेंद्र यादव, विकास यादव, रामू यादव, अभिषेक कुमार सिंह, ब्रह्मदेव यादव, रामप्रवेश यादव, कन्हैया यादव, विकास कुमार, लक्ष्मण यादव, अनिल दास, विजय दास, मनोज दास, पंकज वर्णवाल, महेश यादव, मोहन यादव, राजू यादव, रघु नंदन यादव, रमेश चौधरी, हसनैन खान, जावेद खान, मिनहाज खान आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement