13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर शौचालय का होगा सर्वे

कोडरमा बाजार : गर पंचायत क्षेत्र और झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्डों के एक-एक घर में सर्वे किया जायेगा. शौचालय विहीन घरों में स्वच्छ भारत मिशन योजना से उन्हें शौचालय का लाभ दिया जायेगा. सर्वे का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जायेगा. उक्त जानकारी स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के स्टेट […]

कोडरमा बाजार : गर पंचायत क्षेत्र और झुमरी तिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्डों के एक-एक घर में सर्वे किया जायेगा. शौचालय विहीन घरों में स्वच्छ भारत मिशन योजना से उन्हें शौचालय का लाभ दिया जायेगा.
सर्वे का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जायेगा. उक्त जानकारी स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के स्टेट नोडल पदाधिकारी मो सरफराज ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए त्रिहुत एनजीओ को लगाया गया है. एक -एक वार्ड का सर्वे हो जाने के बाद यह आसानी से पता चल जायेगा कि संबंधित वार्ड में कितने घर शौचालय विहीन हैं. एनजीओ प्रत्येक दिन दो वार्डों में सर्वे का काम करेगा. 10 दिनों के अंदर शौचालय विहीन लोगों को योजना का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने बतायाकि नगर पंचायत क्षेत्र में 472 शौचालय निर्माण किया जाना है इसमें 91 पूर्ण है, 178 निर्माणाधीन है, जबकि शेष लंबित है.
झुमरीतिलैया नगर पार्षद क्षेत्र में 2500 शौचालय निर्माण का लक्ष्य है. इसमें अब तक 250 पूर्ण, 1000 निर्माणाधीन और शेष लंबित है. उन्होंने बताया कि राशि लेने के बाद भी जिन्होंने शौचालय निर्माण शुरू नहीं किया है. उन्हें एक सप्ताह के अंदर निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नही करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए नगर विकास विभाग ने भैया नंबर एक योजना चला रखी है. योजना के तहत यदि कोई भाई बहन के लिए शौचालय निर्माण करता है, तो ऐसे भाइयों को चिह्नित कर रक्षा बंधन के दिन राज्य के सभी निकायों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम सिटी मैनेजर गौरव सिंह व मो शाहिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें