23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 मिनट के संबोधन में कोडरमा की समस्या का जिक्र तक नहीं किया, सरकार की बड़ी योजनाएं गिनायीं

झुमरीतिलैया : स्थानीय शिववाटिका में शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तो की, पर यहां की समस्याओं पर कुछ नहीं बोले. अपने 35 मिनट के संबोधन में सीएम ने एक बार भी कोडरमा के प्रमुख मुद्दे पर चर्चा नहीं की. हालांकि उन्होंने राज्य सरकार […]

झुमरीतिलैया : स्थानीय शिववाटिका में शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तो की, पर यहां की समस्याओं पर कुछ नहीं बोले. अपने 35 मिनट के संबोधन में सीएम ने एक बार भी कोडरमा के प्रमुख मुद्दे पर चर्चा नहीं की.
हालांकि उन्होंने राज्य सरकार की बड़ी योजनाओं की जानकारी जरूर दी और कार्यकर्ताओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते रहे. सीएम का यह नया अंदाज बैठक की समाप्ति के बाद चर्चा का विषय रहा. अपने संबोधन में सीएम कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक को पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों व सपने को सामने रखते हुए नसीहत देते रहे. कहा, जो सपना इन लोगों ने देखा था आज उसको पूरा करने का वक्त है. सरकार बनने के बाद आप सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ी है. अधिकारी, नेता सेवक होते हैं, जनता मालिक होती है. सरकार का उद्देश्य भ्रष्टाचार व बिचौलियों को हटाना है. यह काम हो रहा है.
सीएम ने स्पष्ट कहा कि ठेकेदारी के लिए पार्टी में जगह नहीं है. राजनीति अलग है व्यापार अलग है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से लड़ कर काम नहीं होता. शालीनता, विनम्रता के साथ प्रशासन से समन्वय बनायें. सभी नियम कानून के दायरे में बंधे हैं. ऐसे में कार्यकर्ता अपनी सोच बदलें, अधिकारी को बदलने की न सोचें. सीएम ने कहा कि गलत पैसे कमाने वाले के साथ हमेशा बुरा होता है. न तो वह सुखी रहता है और न ही उसका परिवार. भ्रष्टाचार से कमाया गया पैसा आह का होता है. पैसे के लिए हाय-हाय न करें. ईमानदारी से काम करें.
उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा काम दूसरों को सलाह देना होता है और सबसे कठिन काम अपने ऊपर अमल करना. मैं सलाह को अपने ऊपर अमल करता हूं आप भी ऐसा करिए. बदलाव होगा. सीएम ने आगे कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे सीएम रहते राज्य पर एक दाग नहीं लगेगा. राजनीति में गुंडागर्दी खत्म करने की सोच रखता हूं. सरकारी शक्ति के साथ जन शक्ति से ही बदलाव संभव है. उन्होंने कहा कि पहले भ्रष्टाचार से झारखंड की पहचान थी, अब विकास की ओर उन्मुख झारखंड की पहचान बन रही है. स्वास्थ्य से लेकर आइटी के क्षेत्र में स्टार्ट अप इंडिया, मानव संसाधन को िस्कल्ड बनाने से लेकर पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने का काम हो रहा है. सीएम ने कहा कि मार्च 2018 तक कोई भी गांव बिजली विहीन नहीं होगा. सुदूरवर्ती गांवों में सोलर लाइट से रोशनी जायेगी.
भाजपा की नीति हर खेत को पानी, हर हाथ को काम है. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह व संचालन शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया. इससे पहले बैठक की शुरुआत सीएम व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया, जबकि महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष जूही दास गुप्ता ने वंदे मातरम गीत गाकर स्वागत किया. जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने ढिबरा उद्योग को जीवित करने की मांग रखी.
मंत्री-विधायक के निशाने पर रहा डीवीसी : बैठक में जयनगर के बांझेडीह में डीवीसी की ओर से स्थापित कोडरमा थर्मल पावर प्लांट निशाने पर रहा. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर हर तरफ हो रहे बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को गली मोहल्ले तक ले जाएं. मंत्री ने अभ्रक उद्योग की चमक खोने का जिक्र किया. सीएम से उन्होंने यहां छोटे-छोटे कल करखाने लगाने व ढिबरा चुनने वालों को वैध करने की मांग रखी. साथ ही कहा कि जिले में स्थापित बांझेडीह पावर प्लांट को पानी हम दे रहे हैं, धुंआ हम खा रहे हैं, पर हमी को सुविधा से वंचित रखा जा रहा है.
यह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने चंदवारा मॉडल कालेज के स्थानांतरण पर जवाब देते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र को लेकर थोड़ा बहुत स्वार्थ तो जरूर होता है, हमने चंदवारा में डिग्री कालेज की स्वीकृति दी है. वहीं बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव ने कहा कि सरकार व संगठन में अनुनाश्रय का संबंध होता है. संगठन ही विधायक सांसद चुनता है तभी सरकार बनती है. उन्होंने योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले सीएम रघुवर दास हैं जो जनता के बारे में सोचते हैं.
राजद, झाविमो के लोग भाजपा में शामिल : बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से राजद व झाविमो छोड़ कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा. सीएम ने सभी का स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने वालों में राजेश यादव, अर्जुन यादव, रंजीत यादव, भोला यादव आदि के अलावा मकसूद आलम, सकलदेव यादव, यमुना यादव, गोविंद यादव, उदय यादव, आकाश यादव, अनिल यादव, प्रदीप यादव, सुरेश दास, सलीम अंसारी, युसुफ, इकबाल अंसारी, महावीर यादव, टुपलाल यादव, बॉबी खान, कलीमुद्दीन शामिल हैं. कोडरमा नगर पंचायत से सुनील मालाकर व डगरनवां से सदानंद सिंह के नेतृत्व में कई लोग भाजपा में शामिल हुए.
बैठक में रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रकाश राम, डा रामसागर सिंह, रमेश हर्षधर, विरेंद्र सिंह, बासुदेव शर्मा, गोपाल कुमार गुतुल, दिनेश सिंह, विनय मोदी, विजय यादव, सुधीर सिंह, गीता पांडेय, मीना साव, महेंद्र वर्मा, विशाल भदानी व अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष देव नारायण मोदी ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें