Advertisement
कोडरमा : केडिया मार्बल में इनकम टैक्स का छापा
झुमरीतिलैया : शहर के झंडा चौक के पास स्थित माइका गली में संचालित केडिया मार्बल में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की. प्रधान आयकर आयुक्त टीके दत्ता के निर्देश पर हजारीबाग के संयुक्त आयकर आयुक्त पीके मंडल के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों ने घंटो दुकान की जांच की. टीम ने दुकान के […]
झुमरीतिलैया : शहर के झंडा चौक के पास स्थित माइका गली में संचालित केडिया मार्बल में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की. प्रधान आयकर आयुक्त टीके दत्ता के निर्देश पर हजारीबाग के संयुक्त आयकर आयुक्त पीके मंडल के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों ने घंटो दुकान की जांच की. टीम ने दुकान के साथ ही रांची-पटना रोड बाईपास स्थित केके ढाबा के पास बने गोदाम में भी छापा मारा. दोनों जगहों पर विभागीय पदाधिकारी स्टॉक आदि का मिलान कर रहे हैं.
साथ ही खरीद-बिक्री का ब्योरे की जांच की जा रही है. बताया जाता है आयकर विभाग को सूचना मिली थी की केडिया मार्बल के मालिक रवि केडिया स्टॉक से ज्यादा सामान रखे हैं और कर की चोरी की जा रही है. टीम में संयुक्त आयकर आयुक्त के अलावा आयकर अधिकारी विजय कुमार, तरुण राय, प्रभाकर कुमार, विजय कुमार यादव, आयकर निरीक्षक धनंजय शर्मा व कुंदन कुमार शामिल हैं. आयकर िवभाग ने अग्रवाल व राज हार्डवेयर से 10.5 लाख का जुर्माना वसूला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement