Advertisement
तिलैया ने गोपालगंज को हराया
मध्य क्षेत्र अंतर सैनिक स्कूल स्पोर्ट्स व को-करिकुलर एक्टीविटीज का तीसरा दिन कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे मध्य क्षेत्र अंतर सैनिक स्कूल स्पोर्ट्स व कोकरिकुलर एक्टीविटीज 2016-17 के तीसरे दिन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. स्कूल के कर्नल गैडियाक स्टेडियम में विभिन्न सैनिक स्कूलों की टीमों के बीच बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, […]
मध्य क्षेत्र अंतर सैनिक स्कूल स्पोर्ट्स व को-करिकुलर एक्टीविटीज का तीसरा दिन
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे मध्य क्षेत्र अंतर सैनिक स्कूल स्पोर्ट्स व कोकरिकुलर एक्टीविटीज 2016-17 के तीसरे दिन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. स्कूल के कर्नल गैडियाक स्टेडियम में विभिन्न सैनिक स्कूलों की टीमों के बीच बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी के मुकाबले हुए. जबकि शाम में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्म्स फोरसेस स्पेशल पावर एक्ट इन जम्मू कश्मीर के अलावा सेना को प्राप्त विशेष अधिकार समाप्त होना चाहिए या नहीं. कश्मीर के बिगड़ते हालत आदि विषयों पर कैडेटों ने अपने विचार रखें. निर्णायक के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सुकल्याण मोइत्रा, डाॅ हिमांशु शेखर चौधरी, प्रो जयदीप सन्याल मौजूद थे.
वाद विवाद में गोपालगंज के आर्यमान प्रथम, सैनिक स्कूल तिलैया के केतन व विमल को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. ओवरऑल शील्ड सैनिक स्कूल तिलैया को मिला. जबकि दूसरे स्थान पर गोपालगंज रहा. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया.
साथ ही प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाडन लीडर संजय कुमार ने भी विजेताओं की हौसला अफजाई की. इससे पहले अंगरेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल तिलैया पहला, गोपालगंज दूसरा, अंबिकापुर तीसरा, भुवनेश्वर चौथा व नालंदा को पांचवा स्थान मिला. गोपालगंज व अंबिकापुर के बीच हुए बास्केट बॉल मुकाबले में गोपालगंज ने 54-39 से जीत दर्ज की. वहीं फुटबॉल जूनियर में भुवनेश्वर ने नालंदा को 1-0 से हराया. फुटबॉल सब जूनियर का मुकाबला अंबिकापुर व भुवनेश्वर के बीच खेला गया. हालांकि यह मैच 1-1 से ड्रा रहा. वहीं सैनिक स्कूल तिलैया व गोपालगंज के बीच खेले गये वॉलीबॉल मुकाबले में सैनिक स्कूल तिलैया ने 25-11 व 25-15 से जीत दर्ज की. नालंदा व तिलैया के बीच हॉकी का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा.
सैनिक स्कूल तिलैया व भुवनेश्वर के बीच खेले गये बास्केटबॉल के मुकाबले में सैनिक स्कूल तिलैया ने 105/41 से जीत हासिल की. फुटबॉल जूनियर में अंबिकापुर को सैनिक स्कूल तिलैया ने 2-1 से हराया. गुरुवार सुबह को खेले गये फुटबॉल सब जूनियर प्रतियोगिता में नालंदा ने गोपालगंज को 5-0 से हराया. जबकि वॉलीबॉल में नालंदा ने अंबिकापुर को 23-6, 25-6 के अंतर से हराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement