Advertisement
सेवानिवृत्त इइ की बेटी ने दी मुखाग्नि
गौरी शंकर के दो बेटे रहते हैं बाहर, दूसरी पत्नी की बेटी मनीषा ने दी मुखाग्नि झुमरीतिलैया : तिलैया थाना के पीछे वार्ड नंबर 16 निवासी 80 वर्षीय गौरी शंकर सिंह का निधन हो गया. वे विद्युत विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. शुक्रवार को पानी टंकी रोड स्थित स्थानीय मुक्तिधाम […]
गौरी शंकर के दो बेटे रहते हैं बाहर, दूसरी पत्नी की बेटी मनीषा ने दी मुखाग्नि
झुमरीतिलैया : तिलैया थाना के पीछे वार्ड नंबर 16 निवासी 80 वर्षीय गौरी शंकर सिंह का निधन हो गया. वे विद्युत विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. शुक्रवार को पानी टंकी रोड स्थित स्थानीय मुक्तिधाम में उनकी बेटी मनीषा सिंह (पति- शशिधर सिंह) ने उन्हें मुखाग्नि दी. गौरी शंकर सिंह के निधन पर लोगों ने शोक जताया है. हालांकि बेटी मनीषा सिंह द्वारा मुखाग्नि दिये जाने की बात पर बाद में मुक्तिधाम में परिवार के बीच विवाद भी हुआ.
बताया जाता है कि मूल रूप से सियकवां थाना संझौली जिला रोहतास बिहार के रहनेवाले गौरी शंकर सिंह वर्ष 1960 में विद्युत विभाग में कनीय अभियंता के पद पर चयनित हुए थे. बाद में 1984 में वे कोडरमा विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर रहे. वर्ष 1998 में पूर्णिया बिहार से वे कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए. वे पिछले चार वर्ष से बीमार चल रहे थे.
परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने दो शादियां की थी. पहली पत्नी नगीना देवी से दो बेटा व दो बेटी हैं. दोनों पुत्र बाहर रहते हैं, जबकि दूसरी शादी पटना की महिला से हुई. दूसरी पत्नी की बेटी मनीषा द्वारा मुखाग्नि दिये जाने के कुछ देर बाद पहली पत्नी की बेटी व नाती मुक्तिधाम पहुंचे. यहां सभी के बीच विवाद हुआ. हालांकि, परिवारवालों ने मामला शांत करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement