Advertisement
तेतरटांड़ तालाब निर्माण को लेकर डीसी को ज्ञापन
चंदवारा : प्रखंड के कांटी पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन देकर पंचायत अंतर्गत तेतरटांड़ तालाब निर्माण का काम जल्द शुरू कराने व दंबगों द्वारा अतिक्रमित की गयी जमीन को मुक्त कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि तेतरटांड़ तालाब लगभग 100 वर्षों से है. एक जुलाई को ठेका […]
चंदवारा : प्रखंड के कांटी पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन देकर पंचायत अंतर्गत तेतरटांड़ तालाब निर्माण का काम जल्द शुरू कराने व दंबगों द्वारा अतिक्रमित की गयी जमीन को मुक्त कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि तेतरटांड़ तालाब लगभग 100 वर्षों से है. एक जुलाई को ठेका पटा में शामिल लोगों ने उक्त तालाब के बारे में दिग्भ्रमित करने के लिए जो आवेदन दिया है, वह आधारहीन है. ग्रामीणों ने कहा है कि आवेदन देनेवाले लोगों ने सरकार की गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है.
ग्रामीणों में सतीश सिंह पर जमीन अतिक्रमण व राजकुमार पांडेय पर सरकारी राशि के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि उनके परिजनों द्वारा पीडीएस की दुकान चलायी जाती है. जहां निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूला जाता है. ज्ञापन की प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय रांची व बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव को दी गयी है.
ज्ञापन में मुखिया रमेश प्रसाद, अशोक प्रसाद, धनपत पंडित, मनोज कुमार, राजेश कुमार, राजू मोदी, सोना महतो, बासुदेव यादव, गजानंद कुशवाहा, विनोद प्रसाद, बंशी राणा, रामप्रसाद महतो, बैजनाथ ठाकुर समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement