कोडरमा: कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के ग्राम नवलशाही मे एक 30 वर्षीय विवाहिता दहेज के दरिंदो के हाथों बलि चढ़ा दी गयी. दहेज की माँग को लेकर खुद ज्योति देवी के पति गौरी शंकर साव ने छुरा घोंपकर कर उसकी हत्या कर दी.
नवलशाही निवासी गौरी शंकर साव पिता ज्ञान शंकर साव ने अपनी पत्नी ज्योति देवी की हत्या 24 जून की रात छुरा घोंपकर कर दी. घटना की सूचना मिलने पर नवलशाही थाना प्रभारी शिवबालक यादव ए एस आई नारायण तुबिद घटना स्थल पर पहुँच मौके से ही मृतका के पति सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया.