17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक में टक्कर, 17 घायल

कोडरमा बाजार : कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के समीप सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल हो गये. घटना बुधवार रात 10 बजे की है़ सभी घायल बिहार के नवादा जिले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भरती […]

कोडरमा बाजार : कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के समीप सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल हो गये. घटना बुधवार रात 10 बजे की है़ सभी घायल बिहार के नवादा जिले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. दो की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही बस राजा ट्रैवल्स नंबर (डब्लूबी-41सी-7408) की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. कई घायल यात्री बस में ही फंस गये़ उन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका़

ये हुए घायल : घायलों में रवींद्र कुमार सिंह और पिंकी देवी की स्थिति गंभीर होने के कारण रिम्स रेफर किया गया. अन्य घायलों में ट्रक चालक रवींद्र कुमार सिंह (30 वर्ष), बस चालक मो. कलीम अंसारी (49 वर्ष), मो. मुस्तकीम (35 वर्ष), आफताब (30 वर्ष), गुलाम जिलानी (53 वर्ष), मो. मंजर भदानी (23 वर्षीय), तारा देवी (45 वर्ष), सैयदा खातून (45 वर्ष), पिंकी देवी (26 वर्ष), शांति देवी (53 वर्ष), शाहजहां अंसारी (35 वर्ष), सत्येंद्र कुमार (18 वर्ष), सजदा खातून (45 वर्ष), मो. अकरम (85 वर्ष) समेत तीन अन्य लोग शामिल हैं.

फोन के बाद भी नहीं पहुंचे अतिरिक्त डाॅक्टर : सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों की चीख-पुकार से सदर अस्पताल दहल गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त डाॅक्टर के लिए अस्पताल से डीएस डॉ. बिनोद कुमार को फोन किया गया, पर घायलों की सुध लेने कोई अतिरिक्त डाॅक्टर नहीं पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात्रि ड्यूटी में तैनात डाॅ. मनोज कुमार ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अकेले डटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें