पांच दिसंबर को रांची में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में होंगे शामिल ————– प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी (इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) चैंपियनशिप 2025 में जिले के सरकारी स्कूलों के आठ छात्रों का चयन हुआ है. चयनित छात्रों में सनन प्रवीण कक्षा नवम, प्राची कुमारी कक्षा दशम ,कशिश मोदी कक्षा 11वीं, सौरभ कुमार कक्षा 11वीं, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया, संस्कार विश्वकर्मा कक्षा नवम मध्य विद्यालय डोमचांच, आरती कुमारी व आशीष कुमार दोनों कक्षा 12वीं सीएम उच्च विद्यालय डोमचांच के नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों में डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर कक्षा नवम से 12वीं वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच स्कूल स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा ली गयी थी. स्कूल स्तर से सफल प्रतिभागियों को प्रखंड स्तर पर आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल किया गया था. प्रखंड स्तर पर आयोजित परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियों के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें उपरोक्त छात्र सफल हुए, अब ये छात्र पांच दिसम्बर को रांची जेसीईआरटी में आयोजित राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप 2025 के लिए चुने गये हैं. सरकारी स्कूलों के बच्चों में डिजिटल शिक्षा में बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर शिक्षा परियोजना द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में चयन के लिए पूर्व में तीन अलग अलग स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. राज्यस्तरीय उक्त चैंपियनशिप के लिए जिले के 8 छात्रों का चयन हुआ है. पांच दिसंबर को आयोजित उक्त परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा अविनाश राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

