डोमचांच : थाना क्षेत्र के अहराय टोला निवासी आदिवासी महिला ने थाना में आवेदन देकर सीता राम मेहता उर्फ छोटू मेहता (पिता स्व प्रसाद्धी मेहता) पर यौन शोषण का आरोप लगाया. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि छोटू मेहता ने शादी का प्रलोभन देकर डेढ़ साल तक उसका यौन शोषण किया.
पिछले तीन दिन से पीड़िता के घर में छोटू जबरन रुका हुआ था. इस बाबत पीड़िता के परिजनों व ग्रामीणों ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सीताराम मुकर गया. आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.
पीड़ित महिला भी शादीशुदा है. इस संबंध में पुलिस ने सीताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, कोडरमा एससी-एसटी थाना में भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मेघातरी में अलाव की व्यवस्था की गयी : कोडरमा बाजार. प्रशासन द्वारा दिबौर मेघातरी में अलाव की व्यवस्था की गयी. मौके पर पंसस शंभु वर्णवाल, विशेश्वर पंडित, संतोष कुमार, सत्येंद्र सिंह सागर आदि मौजूद थे.