मरकच्चो : प्रखंड के बेरहवा जंगल में शुक्रवार की देर शाम हाथियों का झुंड पहुंचा. वन कर्मियों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों व वनपाल सुरेश प्रसाद सिंह को दी है.
सूचना मिलने के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरियारडीह के वनपाल सुरेश प्रसाद सिंह व डोमचांच के वनपाल सुरेश कुमार चौधरी को बेरहवा जंगल भेजा. वन पालों द्वारा हाथियों के झुंड को ट्रेस करने का प्रयास जारी है. वन पालों ने ग्रामीणों को जंगली हाथियों से सावधान रहने व उससे बचाव की जानकारी दी. लाउड स्पीकर से मरकच्चो, जामू, महुआटांड़, नादकरी सहित जंगल से सटे गांव के लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. डेढ़ दर्जन हाथी जंगल पहुंचे हैं.