एसपी के पहल से गिरफ्तारी से बचा व्यक्ति 6कोडपी25. इसी व्यक्ति के नाम पर एक्सिस बैंक में खोला गया है खाता.एक्सिस बैंक में फिर आया फरजीवाड़ा का मामला, आई कार्ड किसी का फोटो किसी का और खुल गया खातापंजाब पुलिस ने मसमोहना के व्यक्ति को उठाया, तो एसपी ने करायी पूरी पड़तालकोडरमा. अक्सर पुलिस का नाम सुनते ही कड़क मिजाज व दूसरी छवि लोगों के मन में बनती है, लेकिन जिले के एसपी जी क्रांति कुमार की पहल से बुधवार को एक निर्दोष व्यक्ति गिरफ्तारी से बच गया. पूरा मामला पंजाब पुलिस से जुड़ा था. पूरी तरह साक्ष्य नहीं होने के बावजूद गिरफ्तारी के लिए पहुंची पंजाब पुलिस को बिना किसी की गिरफ्तारी किये लौटना पड़ा. पंजाब की पुलिस ने पहले तो नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना निवासी कृष्णा पांडेय (पिता- शंभु पांडेय) को हिरासत में लिया. जब इसकी जानकारी नवलशाही पुलिस को मिली, तो कोडरमा एसपी ने तुरंत पूरे मामले की जांच का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया. जांच में सामने आया कि पंजाब पुलिस एक्सिस बैंक में खोले गये एक खाता में करीब नौ लाख रुपये के लेन-देन को लेकर इस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि हिरासत में लिये जाने के बाद से ही कृष्णा का कहना था कि उसका कोई खाता एक्सिस बैंक में नहीं है. वह मुंबई में काम करता है और पिछले माह की अपने घर लौटा है. वह किसी गड़बड़ी में शामिल नहीं है. एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों ने जांच की, तो पता चला कि कृष्णा के वोटर आई कार्ड का उपयोग खाता खुलवाने में तो किया गया है, लेकिन खाता में फोटो किसी और का है. इस खाता को एक्सिस बैंक में 13-10-2013 को खोला गया. इसके बाद बैंक अधिकारी ने अंतिम बार 13-10-2015 को खाता को सत्यापित किया. इन दिनों के बीच बैंक में कई बार हजारों रुपये आये व नोएडा समेत अन्य जगहों से एटीएम कार्ड के सहारे निकाल लिये गये. बताया जाता है कि पंजाब की बलजीत टुली की शिकायत पर पंजाब पुलिस कार्रवाई के लिए आयी थी. और कृष्णा को गिरफ्तार कर ले जाने पर अड़ी थी, लेकिन जांच के दौरान कृष्णा का प्रथम दृष्टया कोई संलिप्तता नहीं पाये जाने पर एसपी कोडरमा ने हस्तक्षेप कर उसे गिरफ्तार से बचाया. इसके बाद पंजाब पुलिस बैरंग लौट गयी. इधर, जानकारी के अनुसार नवलशाही पुलिस को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने लिख कर दिया है कि कृष्णा पांडेय ने कभी भी एक्सिस बैंक में खाता नहीं खुलवाया है. बावजूद उसे खाता नंबर 913010047243621 का खाता धारक बताया जा रहा है. अगर भविष्य में उसके खिलाफ सबूत मिलता है, तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है. कृष्णा ने अपने बयान में कहा है कि उसका वोटर आई कार्ड कुछ वर्ष पूर्व खो गया था.विवादों में रहे हैं बैंक: कोडरमा स्थित एक्सिस बैंक, बैंक आॅफ इंडिया व अन्य बैंक अक्सर विवादों में रहते हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. बैंक में खाता खुलने के बाद लाखों की लेन-देन हो रही थी. इसके बावजूद इस पर अधिकारियों की नजर नहीं गयी. बड़ा सवाल उठता है कि पूरी पड़ताल किये बिना ही बैंक में खाता कैसे खोल दिया गया.-पूर्व में गड़बड़ी के आरोपी इंजीनियर विवेका चौधरी के मामले में भी एक्सिस बैंक में पैसे के लेन-देन की बात सामने आयी थी.-गत आठ जनवरी 2016 को ही निगरानी ब्यूरो रांची की टीम ने कोडरमा स्थित बैंक आॅफ इंडिया व एक्सिस बैंक में छापामारी की थी. बैंक अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध बताया था.-निगरानी ने भू-अर्जन विभाग में जमीन के बदले मुआवजा देने के मामले में कमीश्न खोरी को लेकर की कार्रवाई में पूछताछ के लिए एक्सिस बैंक व बीओआइ के मैनेजर को बुलाया था, बाद में बीओआइ के मैनेजेर की गिरफ्तारी भी हुई.-निगरानी जांच में यह बात सामने आयी थी बैंक आॅफ इंडिया से कमीशन के लाखों की निकासी के बाद एक्सिस बैंक में मशीन से नोटों की गिनती की जाती थी.-एक्सिस बैंक से ही डीएलओ शारदानंद देव के रिश्तेदार के खाते में पचास लाख ट्रांसफर होने की बात निगरानी जांच में सामने आ चुकी है.
BREAKING NEWS
एसपी के पहल से गिरफ्तारी से बचा व्यक्ति
एसपी के पहल से गिरफ्तारी से बचा व्यक्ति 6कोडपी25. इसी व्यक्ति के नाम पर एक्सिस बैंक में खोला गया है खाता.एक्सिस बैंक में फिर आया फरजीवाड़ा का मामला, आई कार्ड किसी का फोटो किसी का और खुल गया खातापंजाब पुलिस ने मसमोहना के व्यक्ति को उठाया, तो एसपी ने करायी पूरी पड़तालकोडरमा. अक्सर पुलिस का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement