झुमरीितलैया में आयोजित दो िदवसीय श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन िकया गया. इससे पहले श्री श्याम बाबा का दरबार सजाया गया.
झुमरीतिलैया : दो दिवसीय श्री श्याम फागुन महोत्सव के पहले दिन रेलवे स्टेशन काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निशान यात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर की. पूजा में बतौर यजमान पवन पोद्धार, कविता पोद्धार ने भाग लिया.
निशान यात्रा स्टेशन काली मंदिर से चल कर डाक्टर गली होते हुए राजगढ़िया रोड से झंडाचौक का भ्रमण करते हुए अड्डी बंगला श्याम बाबा पथ स्थित भैरो बक्स श्यामसुदंर, विजय कुमार पोद्दार के निवास स्थान जाकर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान भक्तों ने जमकर होली खेली. निशान यात्रा में चल रहे लोगों का मारवाड़ी युवा मंच, दिगंबर जैन समाज, पंजाबी समाज, अग्रवाल समाज, महेश्वरी समाज के लोगों ने स्वागत किया.