झुमरीतिलैया : रांची से नयी दिल्ली चलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस (नंबर 12439) में बीती रात शराब पीकर एक व्यक्ति ने हंगामा किया. कोच संख्या बी-वन में सवार अन्य यात्रियों के साथ उक्त व्यक्ति ने शराब के नशे में दुर्व्यवहार व गाली गलौज की. परेशान यात्रियों की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति को कोडरमा स्टेशन पर उतार गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार बीती रात रांची से राजधानी एक्सप्रेस खुली, तो कुछ ही घंटे बाद कोच संख्या बी वन में सवार पंजाब के तरनतारन जिला निवासी अमरेंद्र कुमार ने शराब पीनी शुरू कर दी.
इसके कुछ देर बाद अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यहार करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने पहले इसका विरोध किया. फिर रेलवे को आॅनलाइन शिकायत की. वहीं ट्रेन के सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार ने कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी. इसके बाद रेलवे आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, जीआरपी प्रभारी अर्जुन सिंह सुंडी, एएसआइ हरिचरण सिंह रेलवे के डाॅक्टर गुंजन कुमार के साथ मामले की जानकारी लेने के लिए कोडरमा स्टेशन में खड़ी ट्रेन के कोच में पहुंच नशे में धुत आरोपी अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस दौरान करीब छह मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही. जांच के दौरान आरोपी के बैग से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई. आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.