13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह क्रशर किये गये सील

अभियान. पांच पत्थर खदानों का किया औचक निरीक्षण जिला टास्क फोर्स टीम ने नवालशाही थाना के जमडीहा व आसपास क्षेत्रों में गोपनीय तरीके से छापामारी अभियान चलाया, इस अभियान का लोगों को भनक तक नहीं लगी. कोडरमा बाजार : डीसी के निर्देश पर बुधवार को जिला टास्क फोर्स टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ नवालशाही […]

अभियान. पांच पत्थर खदानों का किया औचक निरीक्षण
जिला टास्क फोर्स टीम ने नवालशाही थाना के जमडीहा व आसपास क्षेत्रों में गोपनीय तरीके से छापामारी अभियान चलाया, इस अभियान का लोगों को भनक तक नहीं लगी.
कोडरमा बाजार : डीसी के निर्देश पर बुधवार को जिला टास्क फोर्स टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ नवालशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत जमडीहा व आसपास के क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी में अवैध रूप से संचालित छह क्रशरों को मौके पर ही सील कर दिया गया. इस बार प्रशासन पूरी प्लानिंग के साथ छापामारी करने गयी थी.
सील किये गए क्रशर डोमचांच निवासी दीपक कुमार गुप्ता, संतोष साव मंझला नगर, नवालशाही के याकूब मियां, पुरनाडीह के रघु यादव डोमचांच के सुभाष साव व जलवाबाद के निशार अहमद का हैं. डीएमओ राजेश लकड़ा ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ झारखंड लघु खनिज अधिनियम 2007 के नियम आठ तथा अधिनियम के अन्य धाराओं के तहत नवालशाही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच पत्थर खदानों का भी औचक निरीक्षण टीम ने किया. औचक निरीक्षण के दौरान खदानें बंद पायी गयी. उन्होंने कहा की बंद खदानों में भी आपात स्थिति के लिए सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए थी.
मगर किसी भी खदान में सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखी. इसके अलावा कई बिंदुओं पर जांच की गयी. खदान संचालकों से विभिन्न बिंदुओं पर स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 30 दिनों की वैधानिक नोटिस जारी कर खदानों के लीज को रद्द करने तथा न्यायलय में उनके विरुद्ध शिकायतवाद दायर करने की कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएमओ राजेश लकड़ा, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, सीओ डोमचांच रिंकू कुमार, नवालशाही थाना प्रभारी नरेश कुमार, प्रदूषण विभाग के चंदन कुमार यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
नवालशाही से छापामारी कर लौट रही टीम ने डोमचांच के समीप स्टोन चिप्स लदे ट्रक नंबर बीआर-1जी-8274 को पकड़ा. डीएमओ ने बताया कि बिना चालान के जा रहे उक्त ट्रक को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया. ट्रक मालिक पर भी प्राथमिक दर्ज की जायेगी. पुलिस ने जब्त ट्रक के चालक श्याम नंदन प्रसाद निवासी गोसाईं नगर पटना को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें