रजरप्पा (कोडरमा) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार को 9.45 बजे सड़क मार्ग से रजरप्पा मंदिर स्थित मां छिन्नमस्तिके की दरबार पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की. नारियल फोड़ कर रक्षा सूत्र बंधवाया.
कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के सपने को साकार नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी या खास का नहीं, देश में लालू की लहर चलेगी. इस दरम्यान उन्होंने गोड्डा के विधायक संजय यादव को खरी-खोटी सुनायी. कोडरमा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
लालू ने रजरप्पा मंदिर में की पूजा
काफिले में शामिल बोलेरो खाई में गिरी, चालक मरा
कोडरमा : पटना जा रहे लालू प्रसाद के काफिले में शामिल बोलेरो (एएस-23 जी-0799) कोडरमा घाटी में जमसोती नाला के पास खाई में गिर गयी. चालक संतोष गुप्ता की मौत हो गयी. वह शीतलपुर, छपरा का निवासी था.
सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में छपरा जिले के श्रीकांत पंडित, राम अवध्या राम, सुधीर ठाकुर, शोभा राय, रमेश राय, सुधीर कुमार सिंह, विश्वेश्वर साहिनी शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.