22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को बनायेंगे अपराध मुक्त

कोडरमा बाजार : कोडरमा के 18वें एसपी के रूप में जी क्रांति कुमार गडदेशी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया़ उन्होंने गोपनीय कार्यालय में निवर्तमान एसपी नवीन कुमार सिन्हा से पदभार ग्रहण किया. स्थानीय परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा उनके लिए नया नहीं है़ यहां के वातावरण से […]

कोडरमा बाजार : कोडरमा के 18वें एसपी के रूप में जी क्रांति कुमार गडदेशी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया़ उन्होंने गोपनीय कार्यालय में निवर्तमान एसपी नवीन कुमार सिन्हा से पदभार ग्रहण किया. स्थानीय परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा उनके लिए नया नहीं है़ यहां के वातावरण से वे परिचित हैं. कोडरमा जिले को अपराध मुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता होगी़
इसके पूर्व परिसदन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ज्ञात हो कि 2006 बैच के आइपीएस जी क्रांति कुमार का कोडरमा के पुलिस अधीक्षक के रूप में यह दूसरी पदस्थापना है.
इसके पूर्व वे वर्ष 2009 से 2011 तक कोडरमा के एसपी रह चुके हैं. कोडरमा जिले में वर्ष 2009 में इनकी पहली पोस्टिंग बतौर एसपी हुई थी और उनका कार्यकाल भी काफी सफल रहा था. ज्ञात हो कि कोडरमा के निवर्तमान एसपी नवीन कुमार सिन्हा का स्थानांतरण रांची विशेष शाखा में किया गया है़ वहीं जी क्रांति कुमार इसके पूर्व राज्यपाल के एडीसी थे़
इस मौके पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, राज बल्लभ पासवान, सुधीर पोद्दार, नरेश कुमार, महिला थाना प्रभारी दीपंजलि तिर्की, सोनी प्रताप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें