Advertisement
उचित योजनाओं का चयन करें: रविंद्र
सतगावां : योजना बनाओ अभियान की जागरूकता को लेकर प्रखंड की खुटा व माधोपुर पंचायत में गुरुवार को पंचायत स्तरीय कार्यक्रम हुआ़ मुख्य अतिथि सांसद डाॅ रविंद्र राय कहा कि योजना बनाओ अभियान में आप सभी ग्रामीण जागरूक होकर सहयोग करे़ं अपने गांव गली के विकास के लिए उचित योजनाओं का चयन करें. उन्होंने कहा […]
सतगावां : योजना बनाओ अभियान की जागरूकता को लेकर प्रखंड की खुटा व माधोपुर पंचायत में गुरुवार को पंचायत स्तरीय कार्यक्रम हुआ़ मुख्य अतिथि सांसद डाॅ रविंद्र राय कहा कि योजना बनाओ अभियान में आप सभी ग्रामीण जागरूक होकर सहयोग करे़ं अपने गांव गली के विकास के लिए उचित योजनाओं का चयन करें.
उन्होंने कहा कि सरकार आपके गांव व टोले में पहुंच कर जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है, ताकि ग्राम पंचायत का विकास हो सके़
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहभागिता के बिना योजनाओं को धरातल पर उतारना संभव नहीं है़ गरीबों का 12 रुपये में बीमा व किसानों के लिए सिंचाई योजना पर भी उन्होंने चर्चा की़ श्री राय ने कहा कि बहुत जल्द बिहार के फतेहपुर मोड़ से चतरो तक गोविंद, सतगांवा व गांवा पथ को एनएच में शामिल किया जायेगा़
मनरेगा में 100 दिन के कार्यदिवस को 150 दिन किया जायेगा़ विशिष्ट अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना बनाओ अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी़ इस अभियान को गांव की हर गली तक पहुंचाये़ं कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पहाड़ सिंह खैरा विद्यालय में पारा शिक्षकों के नहीं आने और शिकायत करने पर गाली व मारपीट करने की शिकायत की़
धन्यवाद ज्ञापन मनरेगा बीपीओ रविशंकर ने किया़ मौके पर उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, मुखिया मथुरा प्रसाद यादव, सुनील सिंह, पंसस नरेश यादव, अर्जुन प्रसाद, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, राजेश सिंह, परमेश्वर यादव, जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, बैजनाथ यादव, बालमुकुंद सिंह, हदय नारायण सिंह आदि मौजूद थे़ जिप सदस्यों के साथ बैठक की : सांसद डाॅ रविंद्र राय व उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने जिप सदस्य, प्रमुख, मुखिया व पंससों के साथ बैठक की़
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर की सामुदायिक विकास की योजनाएं पुल, सड़क आदि को बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त के पास भेजे़ं मौके पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिप सदस्य भुवनेश्वर राम, प्रमुख करीना देवी, नरेश यादव, सुधाकर सिंह, अविनाश कुमार, दीवाकर सिंह आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement