Advertisement
जिले में शान से लहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस : मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ में शिक्षा मंत्री ने फहराया झंडा कोडरमा : गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों व अन्य जगहों पर शान से तिरंगा फहराया गया़ मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने झंडोत्तोलन किया़ इस […]
गणतंत्र दिवस : मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ में शिक्षा मंत्री ने फहराया झंडा
कोडरमा : गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों व अन्य जगहों पर शान से तिरंगा फहराया गया़ मुख्य समारोह स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने झंडोत्तोलन किया़ इस मौके पर डॉ नीरा यादव के अलावा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, एसपी नवीन कुमार सिन्हा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता आदि ने तिरंगे को सलामी दी़ मंत्री ने परेड का निरीक्षण भी किया़
लोगों को संबोधित करते डॉ नीरा यादव ने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में बुनियादी सुविधा बहाल करने के लिए प्रयासरत है़
कोडरमा को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए योजना पर जल्द काम होगा़ आनेवाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव दिखेंगे़ इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद व बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे़
परेड में माॅडर्न को पहला स्थान : मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने परेड का प्रदर्शन किया़ परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी भी शामिल थी़ माॅडर्न पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया को प्रथम, सैनिक स्कूल तिलैया के नेवी विंग को द्वीतीय व जिला पुलिस बल को तृतीय स्थान मिला़ वहीं माॅडर्न के बच्चों ने चक दे इंडिया पर शानदार प्रस्तुति भी दी़
झांकी में कोडरमा प्रखंड अव्वल :
शौचालय निर्माण से स्वच्छ समाज के निर्माण को लेकर कोडरमा प्रखंड कार्यालय की ओर से प्रस्तुत झांकी को प्रथम, कोडरमा के पर्यटन स्थल को परदर्शित करती झांकी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को द्वीतिय व स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तीसरा स्थान मिला़
कहां किसने फहराया झंडा : जिला समाहरणालय में डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन चंदवारा में एसपी नवीन कुमार सिन्हा, अदालत परिसर में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह, वन प्रमंडल कार्यालय में डीएफओ एमके सिंह, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता,एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सदर अस्पताल में सीएस डा मधुबाला राणा, नगर पंचायत में अध्यक्ष कांति देवी, तिलैया के झंडा चौक पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव, नगर पर्षद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, आरपीएफ में इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, जीआरपी थाना में प्रभारी अर्जुन सिंह सुंडी व कोडरमा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अनिता देवी ने झंडोत्तोलन किया़
जयनगर. प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया़ आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा के व्यवस्थापक रामदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में व आइडिअल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह के प्राचार्य रामकिशुन यादव के नेतृत्व में भारत माता की झांकी निकाली गयी़
प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख जयप्रकाश राम, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रुद्र प्रताप, कस्तूरबा विद्यालय में सीओ बालेश्वर राम, थाना में थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, एप्रिसीएबल पब्लिक स्कूल परसाबाद में निदेशक मुंशी यादव, इंटर कॉलेज परसाबाद में निदेशक रामनारायण यादव, कंपीटेंट स्कूल तेतरौन में प्राचार्य मो सतार,आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा में प्रो दशरथ प्रसाद राणा,सरस्वती पब्लिक स्कूल पावर हाउस में प्राचार्य अर्जुन चौधरी, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी में प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल, आइडिअल प्रोग्रेसिव पावर हाउस में निदेशक कन्हाय चंद्र यादव,स्वामी विवेकानंद उवि बीरेंद्र नगर में प्राचार्य रामकृष्ण यादव, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा में निदेशक बासुदेव यादव, आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल, प्राथमिक विद्यालय खेडोबर में सचिव दामोदर यादव, प्राथमिक विद्यालय डुमरडीहा में सचिव राजकिशोर बैठा व उत्क्रमित मवि बिगहा में कुलदीप सिंह ने झंडोत्तोलन किया़
जयनगर मंडल भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष सुधीर सिंह, झामुमो कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह, जयनगर पश्चिम पंचायत भवन में मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक, सतडीहा में मुखिया सरिता सिंह, ककरचोली में मुखिया अर्चना कुमारी, हिरोडीह में मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, करियावां में मुखिया बाला लखेंद्र पासवान,कटहाडीह में मुखिया शहजाद आलम, तमाय में मुखिया लक्ष्मण यादव आदि ने झंडोत्तोलन किया़ फोरलेन चौक पर युवा समाजसेवी उमेश यादव ने केटीपीएस मुख्य अभियंता और परियोजना प्रमुख आशीष कुमार बनर्जी ने झंडोत्तोलन किया़
विभिन्न कार्यक्रमों में जिप सदस्य मुनिया देवी, जीपीएस सत्यवर्त सत्यार्थी, प्रमीला वर्णवाल, बीरेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह,सदानंद सिंह मल्लू, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, पंसस विंदवा देवी, अर्जुन सिंह, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, दामोदर यादव, वार्ड सदस्य उमेश यादव, चितांमणी यादव, शिवकुमार यादव, महावीर यादव, खूबलाल यादव आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement