कोडरमा : रांची-पटना मुख्य मार्ग के चाराडीह के पास सोमवार को सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल हो गये. तिलैया थाना क्षेत्र के मडुआटांड़ निवासी बालेश्वर साव व गायत्री देवी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोडरमा की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक कार ने टक्कर मार दी.
हादसे में पति-पत्नी के साथ ही कार में सवार एक महिला व बच्चा घायल हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, झुमरीतिलैया स्थित ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चला रहा बजरंग नगर निवासी युवक विक्की कुमार घायल हो गया.
