कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी के जूनियर व सीनियर विंग के कैडेटों ने मंगलवार को सामाजिक सेवा अभियान के तहत दहेज उन्मूलन व नशाबंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल 200 कैडेटों को प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने रवाना किया. प्राचार्य श्री भट्ट ने कहा कि दहेज व नशा हमारे समाज के लिए अभिशाप है.समाज को इससे मुक्त बनाना होगा.
एक सजग नागरिक होने की हैसियत से इस दिशा में यहां के कैडेट काम करें. प्रशासनिक अधिकारी सह समादेशी पदाधिकारी ले कर्नल एके रजक ने भी कैडेटों को प्रोत्साहित किया. दोपहर तीन बजे कैडेटों ने हाथों में स्लोगन व बैनर लेकर नारे लगाते हुए समीप के क्षेत्र कांटी, डीवीसी काॅलोनी, ऊपर मोड़ आदि का भ्रमण कर लोगों को इन बुराइयों से बचने की सीख दी.
रैली को सफल बनाने में एनसीसी आफिसर गुरुप्रसाद परीदा, केसी पांडा, संजय सिंह, ए मुखर्जी, एम पाठक, ब्रजेश कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, प्रतिक पांडेय, एन उपाध्याय, डी मंडल, सूबेदार सुरजीत सिंह, हवलदार मनोज कुमार शर्मा, कार्यालय सहायक महेश प्रसाद व हिंदी शिक्षक डाॅ सीएम पांडेय ने अहम भूमिका निभायी.