भुल्ला जाति के लोगों ने दिया धरना 10कोडपी9धरना को संबोधित करते रविंद्र शांडिल्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारभुल्ला जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर भुल्ला अनुसूचित जनजाति संघर्ष मोरचा के तत्वाधान में समाहरणालय के समक्ष गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व झामुमो नेता रवींद्र शांडिल्य के नेतृत्व में भुल्ला समाज के लोगों ने कोडरमा बाजार से समाहरणालय तक जुलूस निकाला. रवींद्र शांडिल्य ने कहा कि भुल्ला जाति के लोग धरती पुत्र हैं, मगर अफसोस की बात है कि सरकार के खाते में दर्ज नहीं हैं. आज तक इनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होना लोकतंत्र के साथ मजाक है. सरकारी उपेक्षा के कारण इस समाज के लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं. अर्जुन भुल्ला ने कहा कि सरकार भुल्ला जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करे, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. संचालन शिवशंकर राम ने किया. मौके पर शंकर लाल राणा, रवि भुल्ला, नन्हकु भुल्ला, तुलसी भुल्ला, राजेंद्र भुल्ला, बालेश्वर भुल्ला, नगिना भुल्ला, विजय भुल्ला, उमर भुल्ला, फगुना भुल्ला आदि मौजूद थे.सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा धरना के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें भुल्ला जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, प्रति भुल्ला परिवार को इंदिरा आवास देने, बासगीत परचा देने, स्वरोजगार से जोड़ने तथा जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग शामिल है.
BREAKING NEWS
भुल्ला जाति के लोगों ने दिया धरना
भुल्ला जाति के लोगों ने दिया धरना 10कोडपी9धरना को संबोधित करते रविंद्र शांडिल्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारभुल्ला जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर भुल्ला अनुसूचित जनजाति संघर्ष मोरचा के तत्वाधान में समाहरणालय के समक्ष गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व झामुमो नेता रवींद्र शांडिल्य के नेतृत्व में भुल्ला समाज के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement