36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कुछ तेज हुई, तो सामने आने लगे परिणाम

मतगणना कुछ तेज हुई, तो सामने आने लगे परिणाम 7कोडपी1. मतगणना कार्य में लगे कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता व अन्य.7कोडपी2. जीतने के बाद सर्टिफिकेट का इंतजार करते प्रतिनिधि.7कोडपी3. मतगणना कार्य का जायजा लेते एसपी व एएसपी.7कोडपी12. मतपत्रों को छाटते कर्मी.7कोडपी13. कंट्रोल रूप में डीसी छवि रंजन व अन्य अधिकारी.7कोडपी14. निर्वाचित होने के बाद मुखिया […]

मतगणना कुछ तेज हुई, तो सामने आने लगे परिणाम 7कोडपी1. मतगणना कार्य में लगे कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता व अन्य.7कोडपी2. जीतने के बाद सर्टिफिकेट का इंतजार करते प्रतिनिधि.7कोडपी3. मतगणना कार्य का जायजा लेते एसपी व एएसपी.7कोडपी12. मतपत्रों को छाटते कर्मी.7कोडपी13. कंट्रोल रूप में डीसी छवि रंजन व अन्य अधिकारी.7कोडपी14. निर्वाचित होने के बाद मुखिया पद की प्रत्याशी.7कोडपी15. मतगणना कार्य का जायजा लेते डीसी.7कोडपी26. पत्थलडीहा से पति-पत्नी दोनों बने विजेता.7कोडपी27. खनन संस्थान के बाहर लगी भीड़.7कोडपी30. आरागारो पंचायत पर मुखिया पद के दोनों प्रत्याशी. पहले हुआ टाई, फिर महेंद बने विजेता.डोमचांच भाग दो से शांति प्रिया रही विजेता, मीना देवी को 3213 वोट से हरायाकोडरमा बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार की सुबह से चल रही मतगणना में सोमवार को कुछ तेजी दिखी. जिससे सोमवार सुबह से ही परिणाम आने शुरू हो गये. मुखिया, पंसस के परिणाम तो आते ही रहे दोपहर एक बजे जिप सदस्य पद का परिणाम कोडरमा पांच का आया. यहां से अमिता यादव विजेता बनी. उन्होंने हेमलता देवी को हराया. इसके बाद मरकच्चो भाग संख्या 11 का परिणाम आया. यहां से राजकुमार यादव विजेता बने. उन्होंने झाविमो जिला अध्यक्ष वेदू साव को हराया. वहीं जयनगर आठ का परिणाम भी कुछ देर बाद आ गया. यहां से निर्मला देवी ने मीना देवी को पराजित किया. चंदवारा भाग संख्या छह के परिणाम को लेकर थोड़ी देर के लिए ऊहोपोह की स्थिति रही. पहले अमृता सिंह विजेता घोषित की गई तो निकटतम प्रतिदंद्धी रही नीतू यादव के ससुर लक्ष्मण यादव व तीसरे स्थान पर रही पार्वती देवी के पति चंद्रभूषण साव ने आवेदन देकर दोबारा मतगणना कराने की मांग की. हालांकि अधिकारियों ने दुबारा मतगणना का आधार नहीं होने के कारण इसे नहीं मानते हुए अमृता सिंह को विजेता घोषित कर प्रमाणपत्र दिया. देर शाम आये परिणाम में डोमचांच भाग दो से शांति प्रिया विजेता रही. उन्होंने मीना देवी को 3213 मत से पराजित किया. इधर, सोमवार को भी खनन संस्थान के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी रही. जिला परिषद की अन्य सीटों की मतगणना देर रात शुरू हो गयी थी.डोमचांच भाग दो में किसको कितना मत: डोमचांच भाग दो की मतगणना करीब सात बजे पूरी हुई. यहां से विजेता रही शांति प्रिया को 13101 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही मीना देवी को 9888 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा लक्ष्मी देवी को 1608, आरती को 986 मत मिले.डीसी, एसपी ने लिया मतगणना कार्य का जायजा: मतगणना के दूसरे दिन भी उपायुक्त छवि रंजन व एसपी नवीन कुमार सिन्हा ने मतगणना कार्य का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए. उपायुक्त काफी देर तक खनन संस्थान के अंदर बने कंट्रोल रूम में भी बैठे रहे. इसके अलावा यहां डीडीसी केके ठाकुर, एसी मुकुंद दास, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व पुलिस पदाधिकारियों में एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव आदि भी मौजूद थे.पथलडीहा से पति-पत्नी दोनों बने विजेता: कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा पंचायत से मुखिया व पंसस दोनों पद पर पति-पत्नी निर्वाचित हुए हैं. पंसस पद पर चुनाव लड़े विजय कुमार सिंह 1368 मत लाकर विजेता बने, जबकि दूसरे स्थान पर रहे रामलखन सिंह को 888 मत मिले. वहीं मुखिया पद पर चुनाव लड़ी विजय कुमार सिंह की पत्नी मुन्नी देवी 792 मत लाकर विजेता बनी. दूसरे स्थान पर रही बैजंती देवी को 467 मत मिले. विजय कुमार सिंह इससे पहले भी पंसस रह चुके हैं. जीत के बाद उन्होंने कहा कि पति पत्नी दोनों मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें