चंदवारा पूर्वी से मो नसीम जीतेसोमवार देर रात तक के परिणामझुमरीतिलैया. देर रात चली मतगणना में चंदवारा पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद पर 761 मत लाकर अफसाना खातून विजयी रही. वहीं चंदवारा पूर्वी से 1206 मत लाकर मो नसीम, मदनगुंडी से 683 मत लाकर भुनेश्वरी देवी विजयी रही है. सतगावां प्रखंड के राजाबार पंचायत से मुखिया पद पर 827 मत लाकर प्रमेश्वर प्र. शर्मा, नावाडीह से 470 मत लाकर नंदलाल यादव, खुटा से मथुरा प्र. यादव विजयी रहे. जयनगर पूर्वी से मुखिया पद के लिए अजमेरी खातून 831 मत लाकर विजयी रही, जबकि पंसस के रूप में 737 मत लाकर अंजुम आरा ने जीत हासिल की है. डोमचांच प्रखंड के महथाडीह पंचायत से 1066 मत लाकर रिंकी देवी मुखिया पद के लिए विजयी रही. दूसरे स्थान पर 817 मत लाकर मीना देवी रही. तेतरियाडीह से मुखिया पद के लिए सुभद्रा देवी ने जीत हासिल की है. वहीं चंदवारा पूर्वी पंचायत से पंसस पद के लिए दिलीप कुमार ने 1196 मत लाकर जीत हासिल की है. दूसरे स्थान पर 989 मत लाकर प्रवीण कुमार रहे. खांडी पंचायत से पंसस पद के लिए 1033 मत लाकर कैलाश यादव विजयी रहे हैं, जबकि 565 मत लाकर नरेश यादव दूसरे स्थान पर रहे. वहीं मदनगुंडी पंचायत से 864 मत लाकर सहोदरी देवी ने पंसस पद के लिए जीत हासिल की है. मरकच्चो उत्तरी पंचायत से मुखिया पद के लिए 955 मत लाकर विवेक सिंह विजेता घोषित हुए. वहीं 373 मत लाकर रंजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे. सिमरिया पंचायत से मुखिया पद के लिए किरण देवी ने 1311 मत लाकर जीत हासिल की जबकि दूसरे स्थान पर रही सुनीता देवी को 811 मत मिले. दशारो खुर्द से 989 मत लाकर सुरेंद्र यादव मुखिया बने, जबकि 944 मत लाकर राजेंद्र यादव दूसरे स्थान पर रहे है.
BREAKING NEWS
चंदवारा पूर्वी से मो नसीम जीते
चंदवारा पूर्वी से मो नसीम जीतेसोमवार देर रात तक के परिणामझुमरीतिलैया. देर रात चली मतगणना में चंदवारा पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद पर 761 मत लाकर अफसाना खातून विजयी रही. वहीं चंदवारा पूर्वी से 1206 मत लाकर मो नसीम, मदनगुंडी से 683 मत लाकर भुनेश्वरी देवी विजयी रही है. सतगावां प्रखंड के राजाबार पंचायत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement