21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक एकता का नारा काम आया

सामाजिक एकता का नारा काम आया मरकच्चो भाग संख्या 11 से राजकुमार यादव बने विजेता झाविमो जिला अध्यक्ष वेदू साव को 4798 मत से हराया7 कोडपी18. मरकच्चो भाग 11 से जिप सदस्य बने राजकुमार यादव को बधाई देती अन्नपूर्णा देवी.कोडरमा. मरकच्चो भाग संख्या 11 पर सामाजिक एकता का नारा राजद नेता राजकुमार यादव को काम […]

सामाजिक एकता का नारा काम आया मरकच्चो भाग संख्या 11 से राजकुमार यादव बने विजेता झाविमो जिला अध्यक्ष वेदू साव को 4798 मत से हराया7 कोडपी18. मरकच्चो भाग 11 से जिप सदस्य बने राजकुमार यादव को बधाई देती अन्नपूर्णा देवी.कोडरमा. मरकच्चो भाग संख्या 11 पर सामाजिक एकता का नारा राजद नेता राजकुमार यादव को काम आया है. यहां से वे रिकार्ड मतों से जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्वाचित हुए हैं. वहीं झाविमो जिला अध्यक्ष वेदू साव को हार का सामना करना पड़ा. राजकुमार यादव को 10,318 मत प्राप्त हुए, जबकि वेदू साव को 5520 मत मिले. जंगली क्षेत्र होने के बावजूद राजकुमार यादव ने लोगों के सामने युवा नेतृत्व की छवि बनायी और समर्पित होकर दिन रात एक कर दिया. यही कारण रहा कि जनता ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया. जीत हासिल करने के बाद राजद नेता राजकुमार ने पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास जाकर उनसे आशीर्वाद लिया. पूर्व मंत्री ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.जीत जनता को समर्पित : राजकुमार यादव मरकच्चो भाग-11 से जिप सदस्य बने राजकुमार यादव ने कहा कि यह जनता की जीत है. जीत जनता को समर्पित है. लोगों ने भरोसा जताया उसे बरकरार रखते हुए क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम होगा. जिला परिषद बोर्ड की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा.किसको मिले कितने मत: मरकच्चो भाग-11 से जिप सदस्य पद के लिए विजेता रहे राजकुमार यादव को 10318, दूसरे स्थान पर रहे वेदू साव को 5520, असलम अंसारी को 546, जर्नादन कुमार को 943, नसीम अंसारी को 1880, राधेश्याम यादव को 534, सुभाष चंद्र यादव को 1748 मत मिले. यहां कुल मत 23043 पड़े थे. इसमें से 1554 मत रद्द घोषित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें