19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम आया जीता चाहे हारा, सदा रहा तुम्हारा

काम आया जीता चाहे हारा, सदा रहा तुम्हारा 7 कोडपी24. जयनगर भाग संख्या आठ से जिप सदस्य निर्वाचित निर्मला देवी.जयनगर भाग आठ में निर्मला देवी ने 1818 मत से मीना देवी को हरायानिर्मला को मिले 6428 मत मिलेप्रतिनिधि, कोडरमा जिला परिषद सदस्य पद के लिए जयनगर भाग संख्या आठ का परिणाम दिलचस्प रहा. पहले दिन […]

काम आया जीता चाहे हारा, सदा रहा तुम्हारा 7 कोडपी24. जयनगर भाग संख्या आठ से जिप सदस्य निर्वाचित निर्मला देवी.जयनगर भाग आठ में निर्मला देवी ने 1818 मत से मीना देवी को हरायानिर्मला को मिले 6428 मत मिलेप्रतिनिधि, कोडरमा जिला परिषद सदस्य पद के लिए जयनगर भाग संख्या आठ का परिणाम दिलचस्प रहा. पहले दिन की मतगणना में जहां मीना देवी बढ़त बनाये हुए थी. वहीं बाद में निर्मला देवी ने आगे निकलते हुए जीत हासिल कर ली. वह भी 1818 मत से. उन्हें 6428 मत मिले, जबकि मीना देवी को 4610 वोट प्राप्त हुए. जयनगर के इस सीट पर राजनीतिक प्रतिद्धंद्वता शुरू से ही रही है. आजसू नेता श्रीकांत यादव के पिता सुभाष चंद्र यादव पिछली बार चुनाव लड़े थे, पर हार गए थे. इस बार श्रीकांत ने अपनी पत्नी निर्मला देवी को मैदान में उतारा और नारा दिया जीता चाहे हारा सदा रहा तुम्हारा. शुरुआत से ही गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संपर्क किया. यह क्षेत्र वर्तमान जिला परिषद सदस्य बासुदेव यादव का था. महिला आरक्षित सीट होने पर उन्होंने अपनी पुत्री स्नेहलता को इस सीट से लड़ाया पर करारी हार मिली. निर्मला देवी के दादा ससुर स्व लाटो महतो समाजसेवी थे. सरकारी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाएंगे : निर्मलाजयनगर भाग संख्या आठ से जिप सदस्य बनी निर्मला देवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जायेगा तथा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व सिंचाई की समस्या को दूर किया जायेगा. उन्होंने अपनी जीत को जनता का जीत बताया.किसको मिले कितने मत: जयनगर भाग संख्या आठ से विजेता रही निर्मला देवी को 6428, दूसरे स्थान पर रही मीना देवी को 4610, ज्योति कुमारी को 3286, दुलारी देवी को 455, ममता कुमारी घोष को 826, मोदी दीपिका देवी को 1924, रूबी देवी को 979, स्नेहलता देवी को 2011 मत मिले. कुल मत 21,549 में 1030 मत रद्द किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें