….12 दिन बाद मिला लापता व्यक्ति का शव, मातम 2कोडपी1,2मृतक के पोते व बहू को चुप कराता बंदर.2कोडपी3घर के बाहर लगी भीड़.हेडलाइन…एक बंदर ने परिजन के अांसू पोंछे प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के महावीर मुहल्ला से बीते 20 नवंबर से लापता जगदीश यादव का शव जंगल से बरामद हुआ. वह घटना के दिन सुबह पांच बजे लकड़ी लाने के लिए जंगल गया था. लापता होने से संबंधित सनहा कोडरमा थाना में दर्ज कराया गया था. मंगलवार शाम को एक व्यक्ति ने जगदीश यादव के शव के जंगल के जमसोती नाला के पास पड़े होने की सूचना दी. शव को बुधवार की सुबह जंगल से लाया गया. लेकिन सुबह में मृतक के घर आश्चर्यचकित करने वाली बात दिखी. यहां पहुंचा एक बंदर पहले मृतक के घर में घुस कर एक वर्षीय पोता और रोती हुई बहू को चुप कराने का प्रयास करता रहा. इस दौरान कभी बच्चे को गोद में लेने की कोशिश की, तो कभी आंसू पोंछने लगा. मृतक की बहू के आंसू अपने हाथों से, तो कभी उसके आंचल से पोंछता रहा. जब बहू का रोना बंद हो जाता, तो बंदर चुपचाप बैठ जाता. महिला के दुबारा रोने पर वह बंदर फिर चुप कराने का प्रयास करता रहता. इस घटना के सुन पूरे मुहल्ले के लोग वहां जुटे, पर वह बंदर वहीं रहा. यह क्रम लगभग आठ बजे सुबह तक चला. इस दौरान कई लोगों ने उसे भगाने का प्रयास किया, पर वह भागा नहीं. हालांकि ज्यादा भीड़ होने के कारण उसने दो लोगों को नोंचा भी. सबसे अहम बात यह रही कि दो घंटों के दौरान उक्त बंदर कभी भी मृतक की पत्नी के तरफ नहीं गया और न ही उसे रोते देख कर चुप कराने का प्रयास किया. लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति मंगलवार शाम को शव के जंगल में पड़े होने की सूचना देने आया था. बंदर भी उसी जंगल से आया था. रात भर घर के बाहर रहा. शव के घर पहुंचने पर इस तरह का वाकया सामने दिखा. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करवा कर परिजनों को सौंप दिया. जगदीश कभी- कभी जंगल से सूखी लकडी लाने जाता था. बंदर के इस तरह आने व आंसू पोंछने की घटना को किसी ने संयोग, तो किसी ने चमत्कार बताया.
BREAKING NEWS
….12 दिन बाद मिला लापता व्यक्ति का शव, मातम
….12 दिन बाद मिला लापता व्यक्ति का शव, मातम 2कोडपी1,2मृतक के पोते व बहू को चुप कराता बंदर.2कोडपी3घर के बाहर लगी भीड़.हेडलाइन…एक बंदर ने परिजन के अांसू पोंछे प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के महावीर मुहल्ला से बीते 20 नवंबर से लापता जगदीश यादव का शव जंगल से बरामद हुआ. वह घटना के दिन सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement