किडजी प्ले स्कूल में खेल दिवस2कोडपी10प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.हेडलाइन…खेलकूद विकास में सहायक प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. स्थानीय विशुनपुर रोड स्थित किडजी प्ले स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने दौड़, म्यूजिक्ल चेयर, जलेबी रेस आदि खेल में प्रतिभा दिखायी. वहीं नृत्य कविता और गीत भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर स्कूल की निदेशिका ब्यूटी सिंह ने कहा कि खेलकूद व गीत संगीत से मानसिक विकास होता है. उन्होंने बच्चों को खेल की महत्ता बताते हुए सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी, मिल्खा सिंह आदि की जीवनी को बताया. बालिकाओं की दौड़ में प्रथम पलक, द्वितीय अनिका, तृतीय अनुष्का, बालक में प्रथम सात्विक, द्वितीय स्पर्श, तृतीय सौम्या रहा. म्यूजिक्ल चेयर में प्रथम आशुतोष, द्वितीय नवनीत, तृतीय वेदांग रहा. इसके अलावा बच्चों में अनिकेत, अनुराग, रूद्रांश, जाएना, आशुशी ने भी भाग लिया. सफल विद्यार्थियों को निदेशिका ब्यूटी सिंह द्वारा पुरस्कार दिया गया. मौके पर अभिभावकों में बबीता कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, अक्षय शर्मा, रंजीत कुमार, संगीता सिंह, शिक्षिका प्रिति सिन्हा, नरगीस नाज, बबीता सिंह, प्रिया सिंह, रिंपा सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किडजी प्ले स्कूल में खेल दिवस
किडजी प्ले स्कूल में खेल दिवस2कोडपी10प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.हेडलाइन…खेलकूद विकास में सहायक प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. स्थानीय विशुनपुर रोड स्थित किडजी प्ले स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने दौड़, म्यूजिक्ल चेयर, जलेबी रेस आदि खेल में प्रतिभा दिखायी. वहीं नृत्य कविता और गीत भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement