23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण मतदान

छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण मतदान 28कोडपी27मतदाताओं की कतार.28कोडपी28 व 29पीछे नहीं रहे असहाय व बुजुर्ग.28कोडपी30तबेला में भी हुआ मतदान.28कोडपी31जानकारी लेते सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बालेश्वर राम.नाती-पोता के सहारे असहाय बुजुर्गों ने किया मतदान प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड की कुल 23 पंचायतों में शनिवार को मुखिया, जिप सदस्य, पंसस व वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान […]

छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण मतदान 28कोडपी27मतदाताओं की कतार.28कोडपी28 व 29पीछे नहीं रहे असहाय व बुजुर्ग.28कोडपी30तबेला में भी हुआ मतदान.28कोडपी31जानकारी लेते सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बालेश्वर राम.नाती-पोता के सहारे असहाय बुजुर्गों ने किया मतदान प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड की कुल 23 पंचायतों में शनिवार को मुखिया, जिप सदस्य, पंसस व वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. छिटपुट झड़प को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा़ महिला मतदाता भी उत्सुक दिखी. सुबह में महिलाओं की लंबी कतारें देखी गयीं. लाचार व असहाय बुजुर्गों ने भी अपने नाती-पोता के सहारे मतदान किया़ हिरोडीह पंचायत के रेभनाडीह स्थित बूथ संख्या 48 में कई बार झड़प हुई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही. वहीं तेतरियाडीह स्थित बूथ संख्या 41 पर दोपहर 1.55 बजे तक 90 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं पिपचो पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टिटहिया बूथ संख्या 164 पर मुखिया प्रत्याशी अमना खातून के पति मो इसराइल को 50 बैलेट पेपर लेकर भागते पकड़ा गया. वहीं जयनगर पूर्वी मसजिद मुहल्ला स्थित बूथ पर पुलिस और जनता में झड़प हुई. लोगों को शांत कराने के लिए हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा़ इसके विरोध में लोगों ने थाना के सामने प्रदर्शन किया़ थाना प्रभारी हरिनंदर सिंह के समझाने के बाद लोग शांत हुए़ तिलोकरी पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 175 पर मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुमा देवी के पति इंद्रदेव यादव के साथ उनके विरोधियों ने मारपीट की. गोहाल के एक बूथ पर भी झड़प हुई है. सतडीहा पंचायत अंतर्गत आरामुर्गो स्थित बूथ संख्या 88 पर कुछ लोगों पर बूथ लूटने की धमकी देने पर दिन-भर तनाव की स्थिति बनी रही. बावजूद इसके मतदान हुआ. हालांकि इसकी सूचना उपायुक्त को मिलने के बाद उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बालेश्वर राम को उक्त बूथ पर भेजा. उन्होंने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. तबेले में भी हुआ मतदान, बना था पुलजयनगर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मोदी मुहल्ला स्थित एक तबेले में बूथ संख्या 110 बनाया गया था. यहां मतदाताओं ने मुश्किलों के बावजूद मतदान किया. इस बूथ पर शौचालय की टंकी से बूथ स्थल तक लकड़ी का पुल बनाया गया था और मतदाताओं ने इस पुल को पार कर मतदान किया. यहां 75.05 फीसदी मतदान हुआ़ अटकलें तेज हुईंंचुनाव संपन्न होने के बाद जीत हार को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं. हालांकि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इसका फैसला छह दिसंबर को मतगणना के बाद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें