स्कूलों में दीपावली महोत्सव मनाया गया (फोटो) प्रतिनिधि, कोडरमा बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में दीवाली महोत्सव मनाया गया़ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि करमा अस्पताल के डाॅ हेलेन होरो व डाॅ सजंय कुमार थे. महोत्सव में वर्ग पंचम से पष्ट तक के बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता हुई़ इसमें पानी हाउस, आकाश हाउस, पवन हाउस व धरती हाउस के विद्यार्थियों ने रंगोली बनायी. अतिथियों ने रंगोली व स्टॉल का निरीक्षण किया. रंगोली में प्रथम वर्ग नवम, द्वितीय वर्ग पष्ट व अष्टम तथा तृतीय वर्ग सप्तम रहा. वहीं स्टॉल के आर्कषक सामान प्रतियोगिता में प्रथम धरती हाउस, द्वितीय आकाश हाउस, तृतीय पानी हाउस व चतुर्थ पवन हाउस रहे. शालिनी गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निकलकर सामने आती है. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डॉ राखी राय ने किया. मौके पर शिक्षक सुनील कुमार, सुमित साव, परोमिता बनर्जी, प्रियंका कुमारी, बबली,ज्योति, अनीता, शालिनी, संदीप, लक्की, अमित पाठक,बच्चों में पायल, बुलबुल, रितिक, पारूल, तन्नु, रिशु, थारहान, शालु आदि मौजूद थे. इधर इंडियन पब्लिक स्कूल असनाबाद में भी रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें कलाम हाउस प्रथम, आइंस्टीन हाउस द्वितीय व न्यूटन हाउस तृतीय रहा. मौके पर निदेशक धर्मेंद्र सिंह, चंद्रभूषण पांडेय, करण कुमार, अनिल,गोविंद आदि थे़ दीवाली मिलन समारोहडीपीएस किड्स में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने घरौंदा व रंगोली बनाये तथा डांडिया किया. निदेशक संतोष सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में भाई चारा व प्रेम बढता है. उन्होंने बच्चों को सावधानी से पटाखा छोड़ने को कहा़ मौके पर प्राचार्य रविरंजन,अनुराधा, जगदीश, प्रदीप आदि थे़
स्कूलों में दीपावली महोत्सव मनाया गया (फोटो)
स्कूलों में दीपावली महोत्सव मनाया गया (फोटो) प्रतिनिधि, कोडरमा बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में दीवाली महोत्सव मनाया गया़ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि करमा अस्पताल के डाॅ हेलेन होरो व डाॅ सजंय कुमार थे. महोत्सव में वर्ग पंचम से पष्ट तक के बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता हुई़ इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement