ग्रामीणों ने एसएचसी का निर्माण कार्य रुकवायानिर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप मजदूरों को दो माह से भुगतान नहीं करने का भी आरोप 8कोडपी6निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे ईट को दिखाते ग्रामीण.8कोडपी9सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रूक वाया.चंदवारा के कांटी में एक करोड 35 लाख की रूपये से हो रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माणग्रामीणों का आरोप घटिया निर्माण के साथ ही लोगों का बकाया है मजदूरीप्रतिनिधि, चंदवारा तिलैया डैम स्थित कांटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी)के भवन निर्माण कार्य को रविवार को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे लोगों की मजदूरी भी बकाया है. कांटी में स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण एक करोड़ 35 लाख की लागत से होना है. निर्माण कार्य पिछले तीन माह से हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया निर्माण का विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा रात में काम किया जाता है.शिकायत करने पर धमकी भी दी जाती है. रविवार को विधायक प्रतिनिधि रमेश प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा. इसकी सूचना तिलैया डैम ओपी पुलिस को भी दी. ग्रामीणों ने घटिया ईंट व सिमेंट का प्रयोग करने का आरोप लगाया. डैम ओपी प्रभारी के कहने पर ग्रामीणों ने एक आवेदन उपायुक्त के नाम लिखा है. वहीं मसोमात विशनी,यशोदा मो., प्रमीला देवी, मालो देवी, कलवा देवी, ललिता देवी आदि ने ठेकेदार पर दो माह से मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, विधायक प्रो जानकी यादव, एसडीओ, सीओ चंदवारा के नाम पर भी बनायी गयी है. विरोध जतानेवालों में रंजीत सिन्हा, महावीर प्रसाद, दिनेश पासी, मनीष मोदी, शंकर पंडित, प्रीतम कुम्हार, अनूप कुमार, राजू राणा, लक्ष्मण पंडित, प्रयाग पंडित, नरेंद्र गिरि, राहुल, नंदकिशोर प्रसाद, मोहन प्रसाद, विकास प्रसाद, देवचंद राणा, राहुल मोदी, श्यामकिशोर, धर्मेंद्र पंडित, रवि प्रसाद आदि थे़
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने एसएचसी का नर्मिाण कार्य रुकवाया
ग्रामीणों ने एसएचसी का निर्माण कार्य रुकवायानिर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप मजदूरों को दो माह से भुगतान नहीं करने का भी आरोप 8कोडपी6निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे ईट को दिखाते ग्रामीण.8कोडपी9सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रूक वाया.चंदवारा के कांटी में एक करोड 35 लाख की रूपये से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement