चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा ठप करायी 7कोडपी3ओपीडी में पसरा सन्नाटा.7कोडपी5सदर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते डाक्टर.7कोडपी6,7डा. रमण कुमार. डा. अमरेंद्र कुमारचिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से मरीजों को काफी परेशानी हुईपंचायत प्रतिनिधियों से छुट्टी लेने के सरकारी फरमान से आंदोलित हैं चिकित्सकप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार मुखिया, जिला परिषद सदस्य व जिला परिषद अध्यक्ष से सरकारी चिकित्सकों को छुट्टी लेने के सरकारी फरमान से जिले के चिकित्सक आंदोलित हैं. शनिवार को सरकार के उक्त फरमान के विरोध में सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा बंद रही. हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रही. चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर सदर अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन भी किया. ओपीडी सेवा ठप रहने से दिन भर मरीज परेशान रहे. कई मरीज बिना इलाज के वापस लौट गये. डीएस डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि वैसे भी चिकित्सकों को बायो मैट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी पड़ रही है़ फिर इस तरह के फरमान की क्या आवश्यकता है. अन्य चिकित्सकों ने कहा कि हमारे आंदोलन में आईएमए का नैतिक समर्थन है. राज्य स्तर पर कड़ा विरोध जारी है. यदि जल्द ही इस निर्देश काे वापस नहीं लिया गया, तो हम लोग सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होंगे. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ मधुबाला राणा, डीएस डाॅ गोपाल सिंह, डाॅ रमण कुमार, डाॅ शरद कुमार, डाॅ चंद्रमोहन प्रसाद, डाॅ आरजेपी सिंह, डाॅ सुबीर कुमार, डाॅ पी मिश्रा, डाॅ आशीष कुमार, डाॅ भारती सिन्हा, डाॅ रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.डाॅक्टरों ने जताया रोषआइएमए के सचिव व सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ रमण ने कहा कि हम पंचायती राज का सम्मान करते हैं, लेकिन चिकित्सकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाय पंचायत प्रतिनिधियों से छुट्टी लेने का सरकारी निर्देश अव्यवहारिक है. डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि यदि हमें अवकाश लेने के लिए मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों के पास जाना पड़ेगा तो कार्य प्रभावित हो सकता है.
चिकत्सिकों ने ओपीडी सेवा ठप करायी
चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा ठप करायी 7कोडपी3ओपीडी में पसरा सन्नाटा.7कोडपी5सदर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते डाक्टर.7कोडपी6,7डा. रमण कुमार. डा. अमरेंद्र कुमारचिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से मरीजों को काफी परेशानी हुईपंचायत प्रतिनिधियों से छुट्टी लेने के सरकारी फरमान से आंदोलित हैं चिकित्सकप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार मुखिया, जिला परिषद सदस्य व जिला परिषद अध्यक्ष से सरकारी चिकित्सकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement