22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के लिए 175 नामांकन

जयनगर : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में मंगलवार को मुखिया के लिए जयनगर से 76, कोडरमा से 65 व चंदवारा से 34 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ के कार्यालय कक्ष में नामांकन किया. जयनगर पश्चिमी पंचायत से राजू सिंह, राजेश कुमार, पप्पू रजक, रामप्रसाद धोबी, […]

जयनगर : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में मंगलवार को मुखिया के लिए जयनगर से 76, कोडरमा से 65 व चंदवारा से 34 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ के कार्यालय कक्ष में नामांकन किया.
जयनगर पश्चिमी पंचायत से राजू सिंह, राजेश कुमार, पप्पू रजक, रामप्रसाद धोबी, सनोज चौधरी, सतडीहा से सीता राम यादव, सरीता देवी, निशांत रंजन, करियावां से पोखराज राणा, बाला लखेंद्र पासवान, अर्जुन यादव, जयनगर पूर्वी से सुनीता देवी, अनीता देवी, गुलशन खातून, बेको से भीम कुमार यादव, ककरचोली से अर्चना कुमारी, कटहाडीह से राजेंद्र सिंह, मो जुवैर, रूपायडीह से नितू कुमारी,
गडगी से दीपक कश्यप,कृष्ण किशोर सिंह, बलदेव प्रसाद यादव, लाखपत यादव,योगियाटिल्हा से इंद्रावती देवी, तिलोकरी गुडिया देवी, घरौंचा से अजय यादव, तमाय से पूर्व मुखिया मो सतार अंसारी, रामदेव विश्वकर्मा, खरियोडीह से फुलकुमारी, सुनीता देवी, कटिया से अमृत लाल धोबी, रामदेव राम, पिपचो से उषा देवी, हिरोडीह से अर्जुन चौधरी सहित 76 लोगों ने नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 149 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रुद्र प्रताप के समक्ष नामांकन किया. इसमें 80 महिला व 79 पुरुष हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें